मारूति ने दिखाई फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट की झलक
प्रकाशित: जनवरी 08, 2018 04:13 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट कार फ्यूचर-एस के कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई है। कंपनी के अनुसार इसे फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। मारूति सुज़ुकी कारों की रेंज में इसे विटारा ब्रेज़ा के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट को मारूति सुज़ुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है, इसी प्लेटफार्म पर बलेनो, इग्निस और डिजायर भी बनी है। तस्वीरों पर गौर करें तो फ्यूचर-एस में एसयूवी जैसा ए-पिलर, फ्लैट बोनट और स्वूपिंग रूफलाइन दी गई है। पीछे वाले हिस्से का डिजायन भी काफी दमदार नज़र आ रहा है। इस में रैपराउंड हैडलाइटें और टेललैंप्स दिए जा सकते हैं।
कंपनी ने फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल इंजन के अलावा इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प भी दिया जा सकता है।