• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया और ऑक्टाविया में ये चीजें हैं कॉमन

प्रकाशित: नवंबर 24, 2021 04:11 pm । सोनूस्कोडा स्लाविया

  • 680 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Slavia Is The New Octavia

स्कोडा ने अपनी नई सेडान कार स्लाविया से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस कार को रैपिड से रिप्लेस करेगी जो इससे ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम होगी। यह कई मायनों में ओरिजनल ऑक्टाविया (फर्स्ट जनरेशन) की याद दिलाती है।

स्लाविया का साइज करीब-करीब ऑक्टाविया के बराबर है। इसमें ऑक्टाविया की तरह अच्छा खासा स्पेस मिलता है। ऑक्टाविया की तरह इसमें यूरोपियन बिल्ड क्वालिटी मिलेगी। स्लाविया में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ईबीडी के साथ एबीएस, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे मॉडर्न सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे, जबकि फर्स्ट जनरेशन ऑक्टाविया में उस समय के हिसाब से एडवांस फीचर दिए गए थे।

Skoda Octavia 2001 Rear
Skoda Slavia Rear

स्लाविया में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेग। इतना ही पावर आउटपुट भारत में मिलने वाले फर्स्ट जनरेशन ऑक्टाविया वीआरएस का था। स्लाविया में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। स्लाविया में नए 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

Skoda Rapid
Skoda Rapid Dashboard

इसकी इंटीरियर क्वालिटी और फीचर्स सेगमेंट की दूसरी कारों से कहीं ज्यादा अपग्रेड होंगे। इसे प्रीमियमनैस और एक्सट्रा कंफर्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें 8.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड और स्टीयरिंग कंट्रोल्स के साथ टू-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए जाएंगे।

Skoda Slavia cabin

प्राइस के मोर्चे पर भी यह ऑक्टाविया से मिलती-जुलती होगी। भारत में फर्स्ट जनरेशन ऑक्टाविया को 10.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती प्राइस पर उतारा गया था और स्लाविया कार की कीमत भी 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस प्राइस पॉइंट पर ऑक्टाविया ने करीब बीस साल पहले भारतीय ग्राहकों को प्रीमियम यूरोपियन सेडान का फील दिया था और अब 2022 में स्लाविया में भी यही खूबियां मिलेगी।

Skoda Octavia 2021

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा स्कोडा ऑक्टाविया की कीमत 26.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

इन सब बातों को देखने के बाद हम इसे नई ऑक्टाविया भी समझ सकते हैं। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि इसकी टेस्ट ड्राइव फरवरी 2022 से शुरू होगी। कंपनी इस कार को मार्च में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना Vs मारुति सुजुकी सियाज Vs फोक्सवैगन वेंटो : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
samir rasam
Nov 24, 2021, 4:05:24 PM

Slavia is just the car we have been waiting for. After Octavia being made so expensive, it will really outside the reach of many. Slavia should be able to give City and Verna run for their monies.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience