• English
  • Login / Register

यूरोप में पेश हुआ रेनो क्विड का इलेक्ट्रिक अवतार, जानिए क्या है इसमें खास

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2020 06:42 pm । सोनूरेनॉल्ट क्विड

  • 5.7K Views
  • Write a कमेंट

रेनो की सहायक कंपनी डासिया ने यूरोप में एक इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है, जिसे स्प्रिंग इलेक्ट्रिक नाम दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार रेनो क्विड पर बेस्ड है जो चीन में सिटी के-जेडई नाम से बिकती है। डासिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक यूरोप में मार्च 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

डासिया स्प्रिंग में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 26.8केडब्लयूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसका पावर आउटपुट 44 पीएस और टॉर्क 125 एनएम है। इसका पावर आउटपुट सिटी के-जेडई के बराबर ही है। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक गाड़ी फुल चार्ज में 225 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। डासिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक को 30 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से एक घंटा के भीतर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं 7.4 किलोवॉट के वॉलबॉक्स चार्जर से इसे 80 फीसदी चार्ज होने में करीब पांच घंटा लगते हैं। 2.3 किलोवॉट के वॉलबॉक्स चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 14 घंटा लगते हैं।

स्प्रिंग इलेक्ट्रिक का लुक रेगुलर रेनो क्विड से मिलता-जुलता है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, फ्लेक्स व्हील और एलईडी टेललाइट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें क्लाइंबर की तरह ऑरेंज पैक भी दिया गया है, जिसकी झलक इसके आउटसाइड रियर व्यू मिरर, ग्रिल और रूफ रेल्स पर देखी जा सकती है।

इसके इंटीरियर का लेआउट हूबहू सिटी के-जेडई और भारत में उपलब्ध रेनो क्विड जैसा है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग इंटीग्रेटेड कंट्रोल, 3.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसका बूट स्पेस 300 लीटर है जिसे पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके 600 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

डासिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक को रेनो के चीन स्थित प्लांट के तैयार किया जाएगा। भारत में रेनो क्विड इलेक्ट्रिक को 2022 तक पेश किया जा सकता है। भारत आने वाली क्विड इलेक्ट्रिक दूसरी जनरेशन की क्विड पर बेस्ड होगी। इंडिया में इस कार का कंपेरिजन मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक से होगा, जिसे अगले साल यहां लॉन्च किया जा सकता है।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience