मारुति ब्रेजा पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स में अब नहीं मिलेगी माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक वर्जन देगा ज्यादा माइलेज

प्रकाशित: जुलाई 20, 2023 01:59 pm । सोनूमारुति ब्रेजा

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा की फीचर लिस्ट को अपडेट किया गया है। कंपनी ने इसमें कुछ फीचर की कटौती की है, तो वहीं कुछ नए फीचर भी इसमें शामिल किए गए हैं। सबसे बड़ा अपडेट इसके पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स में हुआ है, कंपनी ने इनमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देनी बंद कर दी है जिससे इनका माइलेज घट गया है।

ब्रेजा मैनुअल में मिलेगा अब कम माइलेज

Maruti Brezza

ब्रेजा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था और इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड दी गई था, जिसमें आईडल स्टार्ट-स्टॉप, ब्रेकिंग रिजनरेशन, और टॉर्क असिस्ट जैसे फीचर भी दिए गए थे। यह फीचर हटने के बाद अब ब्रेजा पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 17.38 किलोमीटर प्रति लीटर हो गया है जो पहले 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर (एलएक्सआई और वीएक्सआई मैनुअल) था।

हालांकि मारुति सुजुकी ब्रेजा ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी अभी भी मिलना जारी है, जिसका माइलेज 19.80 किलोमीटर प्रति लीटर है। अपडेट के बाद ब्रेजा ऑटोमेटिक का माइलेज मैनुअल वेरिएंट्स से ज्यादा हो गया है। ब्रेजा ऑटोमोटिक का पावर आउटपुट 103पीएस और 137एनएम है।

सीएनजी वेरिएंट भी हुए अपडेट

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा सीएनजी को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसमें रेगुलर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स वाले ही फीचर दिए गए थे। अब मारुति सुजुकी ने ब्रेजा सीएनजी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर हटा दिए गए हैं।

ब्रेजा सीएनजी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियरव्यू कैमरा, रियर वाइपर वाशर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर मिलते हैं। टॉप पेट्रोल वेरिएंट्स में छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले और ऑटो डे-नाइट आईआरवीएम जैसे अतिरिक्त फीचर मिलते हैं।

नया स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर शामिल

Maruti Brezza

इस अपडेट के साथ मारुति ने केवल फीचर में कटौती ही नहीं की है बल्कि इसमें पीछे वाले पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर शामिल भी किए हैं। इसमें पीछे वाली सीटों के लिए कोई वेट सेंसर नहीं दिया गया है, ऐसे में पैसेंजर को सीटबेल्ट बांधना ही होगा।

मारुति ब्रेजा की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी प्राइस रेंज 7.29 लाख रुपये से 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला किया सोनेट, रेनो काइगर, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और मारुति फ्रॉन्क्स से है।

यह भी देखेंः मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vip
Jul 20, 2023, 6:39:29 PM

मारुति वालो 2 टायर और एक सीट और काम कर दो ,तीन टायर की ब्रेजा ले आओ

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience