महिंद्रा थार 5-डोर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, लोअर वेरिएंट की दिखी झलक

प्रकाशित: अप्रैल 23, 2024 01:57 pm । स्तुतिमहिंद्रा थार 5-डोर

  • 217 Views
  • Write a कमेंट

बड़ी महिंद्रा थार के प्रोडक्शन मॉडल से 15 अगस्त को पर्दा उठेगा और इसके कुछ समय बाद इसकी बिक्री शुरू हो सकती है

Mahindra Thar 5-door spied on test

  • तस्वीरों में इस एसयूवी कार की रियर साइड पर टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और एलईडी लाइटिंग नज़र आई है।

  • इस गाड़ी को स्टील व्हील्स (बिना कवर के) के साथ देखा गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इसका लोअर वेरिएंट हो सकता है।

  • इसमें सर्कुलर एलईडी हेडलाइट और नई डिज़ाइन की ग्रिल दी गई है।

  • इसके टॉप वेरिएंट्स में सनरूफ, छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

  • 3-डोर मॉडल की तरह इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस मिलने जारी रह सकते हैं।

  • महिंद्रा थार 5-डोर की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा थार 5-डोर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, अब यह गाड़ी एक बार फिर टेस्ट करते नज़र आई है जिसमें इसके लोअर वेरिएंट की झलक देखने को मिली है।

तस्वीरों में क्या आया नज़र?

Mahindra Thar 5-door tailgate-mounted spare wheel

सामने आई नई तस्वीरों में इस एसयूवी कार की रियर साइड की झलक देखने को मिली है जिसमें टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील दिया गया है। चूंकि यह थार 5-डोर का लोअर वेरिएंट है, ऐसे में इसमें स्टील व्हील्स को बिना कवर के दिया गया है। सामने आई तस्वीरों के अनुसार 3-डोर महिंद्रा थार की तरह ही 5-डोर मॉडल में भी एलईडी टेललाइटें दी जाएंगी।

Mahindra Thar 5-door front spied

हालांकि, तस्वीरों में इसकी फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने को नहीं मिली है। इससे पहले सामने आए स्पाय शॉट में इस गाड़ी में नई डिज़ाइन की ग्रिल और सर्कुलर एलईडी हेडलाइट नज़र आई थी, अनुमान है कि इसके लोअर वेरिएंट में हैलोजन हेडलाइट दी जा सकती है। महिंद्रा अपनी अपकमिंग थार 5-डोर एसयूवी में फिक्सड मैटल टॉप दे सकती है जो कि मौजूदा थार के साथ नहीं मिलता है। बता दें कि 3-डोर महिंद्रा थार में कन्वर्टिबल टॉप या फिर प्लास्टिक कंपोज़िट टॉप की चॉइस दी गई है।

केबिन व फीचर अपडेट

इससे पहले सामने आए स्पाय शॉट के अनुसार, 5-डोर महिंद्रा थार के लोअर वेरिएंट में इंफोटेनमेंट या म्यूज़िक सिस्टम नहीं दिया जाएगा। इसमें पुराने ज़माने का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। सामने आई तस्वीरों के अनुसार इसके लोअर वेरिएंट में फ्रंट आर्मरेस्ट और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स दिए जाएंगे।

Mahindra Thar 5-door sunroof

अनुमान है कि महिंद्रा थार 5-डोर में सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन (संभवतः 10.25-इंच यूनिट), ऑटो एसी और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा फीचर भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में कार के केबिन को रखना है ठंडा? फॉलो करें ये आसान टिप्स

इंजन व गियरबॉक्स

महिंद्रा थार 5-डोर में मौजूदा मॉडल वाले 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं, हालांकि महिंद्रा इन्हें इसमें थोड़ा ट्यून करके पेश कर सकती है। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इस अपकमिंग एसयूवी कार के साथ रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और 4-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) ऑप्शंस मिल सकते हैं।

लॉन्च व कीमत

भारत में महिंद्रा थार 5-डोर एसयूवी से 15 अगस्त को पर्दा उठ सकता है, जबकि इस गाड़ी की बिक्री शोकेस होने के कुछ दिन बाद शुरू हो सकती है। अनुमान है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह लाइफस्टाइल एसयूवी मारुति जिम्नी और फ़ोर्स गुरखा 5-डोर के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी।

यह भी देखेंः महिन्द्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार 5-डोर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience