नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से उठा पर्दा, बुकिंग हुई शुरू

प्रकाशित: जनवरी 09, 2023 05:38 pm । सोनूहुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 874 Views
  • Write a कमेंट

नई ग्रैंड आई10 निओस में नया डिजाइन और कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

Facelifted Hyundai Grand i10 Nios

  • 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।
  • न्यू ग्रैंड आई10 निओस में चार एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
  • इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है।
  • इसकी प्राइस 5.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठा दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के ऑथोराइज्ड डीलरशिप से 11,0000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

Facelifted Grand i10 Nios Grille

नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का आगे वाला हिस्सा नया है। इसमें आगे की तरफ नई ग्रिल और स्पोर्टी बंपर दिया गया है। इसमें एलईडी डीआरएल को नई जगह पोजिशन किया गया है और राइडिंग के लिए इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, अपडेट डिजाइन और नया बूट लिड दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रक की बुकिंग फिर से हुई शुरू

नई ग्रैंड आई10 निओस में नया स्पार्क ग्रीन कलर शेड शामिल किया गया है जो मोनोटोन और ड्यूल-टोन दोनों ऑप्शन में मिलेगा। फेसलिफ्ट हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में कई इंटीरियर कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।

Hyundai Grand i10 Nios Engine

2023 हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83पीएस की पावर और 113.8एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें इसी इंजन के साथ सीएनजी पावरट्रेन भी दी गई है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसका पावर आउटपुट 69पीएस और 95.2एनएम है। हुंडई ने इस बार इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया है।

Facelifted Hyundai Grand i10 Nios Cabin

इसमें मौजूदा मॉडल वाले सभी फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें क्रूज कंट्रोल, नया इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, यूएसबी टायप सी चार्जिंग सॉकेट, फुटवेल लाइटिंग और निओस बैजिंग के साथ नई ग्रे अपहोल्स्ट्री शामिल है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, कीलेस एंट्री और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Facelifted Hyundai Grand i10 Nios Seats

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें अब 4 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं और इसके टॉप मॉडल में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे ऑप्शनल सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

Facelifted Hyundai Grand i10 Nios Rear

भारत में फेसलिफ्ट हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 5.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस हैचबैक कार का कंपेरिजन मारुति स्विफ्ट से होगा। अगर आप इस प्राइस में एक 7 सीटर कार चाहते हैं तो फिर आपके पास रेनो ट्राइबर का ऑप्शन मौजूद है।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई शोकेस कर सकती है ये कारें

यह भी देखें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience