• English
    • Login / Register

    हुंडई अल्कजार एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.30 लाख रुपये से शुरू

    संशोधित: जून 18, 2021 07:15 pm | सोनू | हुंडई अल्कजार 2021-2024

    • 4.4K Views
    • Write a कमेंट

    • इसकी कीमत 16.30 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
    • यह आठ वेरिएंटः प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर (ड्यूल-टोन), सिग्नेचर (ओ) और सिग्नेचर (ओ) ड्यूल-टोन में उपलब्ध है।
    • इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
    • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सराउंड व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और छह एयरबैग दिए गए हैं। 
    • यह 159पीएस पेट्रोल और 115पीएस डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

    हुंडई अल्कजार एसयूवी (Hyundai Alcazar SUV) भारत में लॉन्च हो गई है। क्रेटा बेस्ड इस थ्री-रो एसयूवी कार की कीमत 16.30 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह आठ वेरिएंट्सः प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर (ड्यूल-टोन), सिग्नेचर (ओ) और सिग्नेचर (ओ) ड्यूल-टोन में उपलब्ध है।

    यहां देखिए वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

    6-सीटर वेरिएंट

    पेट्रोल-एमटी

    पेट्रोल-एटी

    डीजल-एमटी

    डीजल-एटी

    प्रेस्टीज

    16.45 लाख रुपये

    -

    16.68 लाख रुपये

    -

    प्रेस्टीज (ओ)

    -

    17.93 लाख रुपये

    -

    -

    प्लेटिनम (ओ)

    -

    19.56 लाख रुपये

    -

    19.79 लाख रुपये

    सिग्नेचर

    18.71 लाख रुपये

    -

    18.94 लाख रुपये

    -

    सिग्नेचर (ओ)

    -

    19.85 लाख रुपये

    -

    20 लाख रुपये

    7-सीटर वेरिएंट

    पेट्रोल-एमटी

    पेट्रोल-एटी

    डीजल-एमटी

    डीजल-एटी

    प्रेस्टीज

    16.30 लाख रुपये

    -

    16.53 लाख रुपये

    -

    प्रेस्टीज (ओ)

    -

    -

    -

    18.01 लाख रुपये

    प्लेटिनम

    18.22 लाख रुपये

    -

    18.45 लाख रुपये

    -

    हुंडई अल्कजार का एंट्री-लेवल वेरिएंट क्रेटा के टॉप मॉडल से करीब 1.4 लाख रुपये तक सस्ता है। अल्कजार के पेट्रोल और डीजल मॉडल के बीच अंतर 24,000 रुपये तक का है। इसके केवल बेस मॉडल प्रेस्टीज में ही 6 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन मिलता है जबकि अन्य वेरिएंट में किसी में 6 सीटर तो किसी में 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन दिया गया है।

    इसके 6 सीटर वेरिएंट में मिडिल रो में कैप्टन सीट दी गई है, वहीं 7 सीटर कार में सेकंड रो में बेंच सीट दी गई है। इसकी सेकंड रो सीटें स्लाइड और रिक्लाइन फंक्शन के साथ आती है जिनके साथ टच टिप और थंबल फंक्शन भी मिलता है। थर्ड रो में 50ः50 अनुपात में बंटी सीटें दी गई हैं जो रिक्लाइन फंक्शन के साथ आती है।

    साइज

     

    अल्कजार

    क्रेटा

    अंतर

    लंबाई

    4500 मिलीमीटर

    4300 मिलीमीटर

    200 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1790 मिलीमीटर

    1790 मिलीमीटर

    -

    ऊंचाई

    1675 मिलीमीटर

    1635 मिलीमीटर

    40 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2760 मिलीमीटर

    2610 मिलीमीटर

    150 मिलीमीटर

    अल्कजार कार क्रेटा से 200 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 40 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है। इसके व्हीलबेस की साइज 150 मिलीमीटर बढ़कर 2760 मिलीमीटर हो गया है। दोनों की चौड़ाई 1790 मिलीमीटर है।

    Hyundai Alcazar

    इसमें ट्राय-बीम एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमेटिक एयर प्यूरीफायर, पडल शिफ्टर्स, पावर ड्राइवर सीट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेकंड रो में वायरलेस चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप, डृराइवर रियर व्यू मॉनिटर, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके टॉप वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और छह एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

    Hyundai Alcazar

    यह भी पढ़ें : हुंडई अल्कजार के बारे में वो 5 बातें जो हमनें इसे ड्राइव करते हुए महसूस की

    हुंडई अल्कजार के इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैंः-

     

    2.0-लीटर पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    159पीएस

    115पीएस

    टॉर्क

    191एनएम

    250एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक

    6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक

    माइलेज

    14.5किलोमीटर प्रति लीटर / 14.2किलोमीटर प्रति लीटर

    20.4किलोमीटर प्रति लीटर / 18.1किलोमीटर प्रति लीटर

    अल्कजार 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। इसमें तीन ड्राइव मोडः ईको, सिटी व स्पोर्ट और तीन ट्रैक्शन मोडः स्नो, सेंड व मड दिए गए हैं। ऑटोमेटिक वेरिएंट में पडल शिर्फ्स भी दिए गए हैं।

    Hyundai Alcazar

    हुंडई अल्कजार कुल आठ कलर में मिलती है जिनमें से सभी वेरिएंट में छह सिंगल-टोन और दो ड्यूल-टोन कलर में मिलते हैं। कलर ऑप्शन की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

    • फैंटम ब्लैक
    • पेलर व्हाइट
    • स्टेरी नाइट
    • टाइगा ब्राउन
    • टाइटन ग्रे
    • टायफून सिल्वर
    • ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट
    • ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे

    हुंडई अल्कजार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।

    यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience