हुंडई अल्काजार 7 सीटर एसयूवी की फोटोज हुईं लीक, अप्रैल में उठेगा इस कार के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा
प्रकाशित: मार्च 25, 2021 11:01 am । सोनू । हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई ने हाल ही में अल्काजार के ऑफिशियल स्कैच जारी किए हैं।
- लीक हुई इमेज में इसकी फ्रंट ग्रिल, रूफलाइन और रियर प्रोफाइल की जानकारी सामने आई है।
- इसमें क्रेटा की तरह 10.25 इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है।
- क्रेटा वाले ही 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन इसमें दिए जा सकते हैं।
हुंडई ने हाल ही अल्काजार 7 सीटर एसयूवी के ऑफिशियल स्कैच जारी किए हैं। अब इस अपकमिंग कार की कुछ फोटोज लीक हुई हैं, जिनसे इस गाड़ी से जुड़ी कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई अल्काजार क्रेटा का ही थ्री-रो वर्जन है जिसे 6-सीटर और 7 सीटर लेआउट में पेश किया जा सकता है। लीक हुई तस्वीरों पर गौर करें तो यह क्रेटा एसयूवी से काफी अलग होगी। इसके फ्रंट प्रोफाइल को अपडेट किया गया है। इसमें नई ग्रिल दी गई है जो दोनों ओर लगे हेडलैंप से कनेक्टेड है। इसकी ग्रिल में दी गई पट्टियों पर क्रोम स्टड का इस्तेमाल हुआ है। इसकी फ्रंट स्किड प्लेट को भी अपडेट किया गया है। साइड प्रोफाइल पर ध्यान दें तो यहां नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके व्हील का साइज क्रेटा के 17 इंच व्हील से बड़ा हो सकता है। चूंकि इसमें थर्ड रो सीटिंग स्पेस मिलता है ऐसे में इसमें पीछे की तरफ एक्स्ट्रा ग्लास पेनल दिया गया है।
कार के पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां रूफलाइन को थोड़ा ऊंचा रखा गया है जिसके चलते इसके टेलगेट को भी ऊपर की तरफ पोजिशन किया गया है। लीक हुए मॉडल में सनरूफ नहीं दिया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके प्रोडक्शन मॉडल में कंपनी 5 सीटर क्रेटा की तरह पैनोरमिक सनरूफ दे सकती है। इसका रियर बंपर क्रेटा टर्बो जैसा ही है, जहां इसमें ट्विन एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इसमें बड़े फॉग लैंप भी दिए गए हैं।
हाल ही में जारी हुए अल्काजार के ऑफिशियल स्कैच की बात करें तो इसमें कंपनी ने इंटीरियर का लेआउट क्रेटा जैसा ही रखा है। हालांकि इसमें नई ब्लैक और ब्राउन अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल जरूर हुआ है। हुंडई अल्काजार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आ सकती है। इसके 6-सीटर मॉडल में मिडिल रो में कैप्टन सीट और 7 सीटर मॉडल में बेंच सीट जाएगी।
हुंडई अल्काजार में क्रेटा वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस लिस्ट में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ड-इन एयर प्यूरीफायर, 7.0 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं। कंपनी इसमें पावर टेलगेट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, थर्ड रो एसी वेंट व यूएसबी पोर्ट और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दे सकती है।
अल्काजार एसयूवी में क्रेटा वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140पीएस) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस) दिए जा सकते हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है, वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
हुंडई अल्काजार की प्राइस क्रेटा बेस्ड वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। क्रेटा की कीमत 10.31 लाख से 17.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा। भारत में इसे अप्रैल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful