बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी500 लॉन्च, जानिए पहले से कितनी महंगी हुई ये कार

संशोधित: अप्रैल 28, 2020 05:24 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी500

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट
  • बीएस6 एक्सयूवी500 की कीमत 13.20 लाख से 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 
  • इसमें 2.2 लीटर बीएस6 डीजल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। 
  • कंपनी ने इसके आठ वेरिएंट बंद कर दिए हैं। 

BS6 Mahindra XUV500 Launched. Prices Increase By Upto Rs 32,000

महिंद्रा (Mahindra) ने बीएस6 एक्सयूवी500 (BS6 XUV500) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे चार वेरिएंट डब्ल्यू5, डब्ल्यू7, डब्लयू9 और डब्ल्यू11 (ओ) में पेश किया गया है। इसकी कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरू होती है जो 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। 

यहां देखिए महिंद्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की वेरिएंट वाइज प्राइस:

 

बीएस4 मॉडल प्राइस

बीएस6 मॉडल प्राइस

अंतर

डब्ल्यू3

12.31 लाख रुपये

--

--

डब्ल्यू5

12.91 लाख रुपये

13.20 लाख रुपये

29,000 रुपये

डब्ल्यू7

14.18 लाख रुपये

14.50 लाख रुपये

32,000 रुपये

डब्ल्यू7 एटी

15.39 लाख रुपये

--

--

डब्ल्यू9

15.89 लाख रुपये

16.20 लाख रुपये

31,000 रुपये

डब्ल्यू9 एटी

17.10 लाख रुपये

--

--

डब्ल्यू11

17.16 लाख रुपये

--

--

डब्ल्यू11 एटी

18.38 लाख रुपये

--

--

डब्ल्यू11 (ओ)

17.41 लाख रुपये

17.70 लाख रुपये

29,000 रुपये

डब्ल्यू11 एटी (ओ)

18.63 लाख रुपये

--

--

डब्ल्यू11 एडब्ल्यूडी (ओ)

18.52 लाख रुपये

--

--

डब्ल्यू11 एडब्ल्यूडी एटी (ओ)

19.74 लाख रुपये

--

--

जैसा कि आप ऊपर दी गई टेबल में देख सकते हैं, पहले यह कार 12 वेरिएंट में आती थी, लेकिन अब यह केवल चार वेरिएंट में मिलेगी। कंपनी ने इसके आठ वेरिएंट बंद कर दिया है। इंजन अपग्रेड के चलते इसके सभी वेरिएंट की कीमत भी 32 हजार रुपये तक बढ़ गई है।

नई महिंद्रा एक्सयूवी500 (New Mahindra XUV500) में पहले की तरह 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, हालांकि इसे बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके इसमें शामिल किया गया है। इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का अभाव है। 

यह भी पढ़ें : बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

कार के डिजाइन और फीचर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, सनरूफ, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, टिल्ट एंड टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, छह एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। 

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस साल के आखिर तक या फिर 2021 की शुरूआत में एक्सयूवी500 का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे महिंद्रा फनस्टर कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जा सकता है, जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। एक्सयूवी500 का टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, जीप कंपास, किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से मुकाबला है।

यह भी पढ़ें : जानिए नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 से जुड़ी पांच खास बातें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी500

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience