टाटा काइट का नया टीज़र जारी, मैसी ने संभाली ड्राईविंग सीट
संशोधित: नवंबर 20, 2015 07:10 pm | raunak
- 19 Views
- Write a कमेंट
भारतीय आॅटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक कार काइट का नया टीज़र वीडियो जारी किया है जिसमें टाटा के ब्रांड एंबेसडर और बार्सिलोनो के स्टार फुटबाॅलर लियोनल मैसी को ड्राईविंग सीट पर बैठे दिखाया गया है। टाटा को काइट से काफी उम्मीदें है जिसे हैचबैक और सेड़ान दोनों केटेगिरी में जल्द ही लाॅन्च किया जाएगा। टाटा काइट में जेस्ट और बोल्ट की तरह ही हारमन का कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया जाएगा, वहीं सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल एयरबैग के साथ ही एबीएस व ईबीडी दिए जाने की संभावना है।
वैसे तो टाटा ने अपनी इस नई कार के पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि टाटा काइट में 1.2-लीटर पेट्रोल व 1.5-लीटर डीज़ल इंजन दिया जाएगा। दोनों माॅडल में 5-स्पीड मेनुअल के साथ ही टाटा एफ-ट्रॉनिक आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स के दिए जाने की संभावना है। वैसे हम आपको बता दें कि टाटा काइट की टेस्टिंग मारूति सुजु़की सेलेरियो (800सीसी, 2 सिलेण्डर इंजन) के साथ की गई है तो माना जा रहा है कि इसके डीज़ल वेरिएंट की परफोरमेंस व माइलेज सेलेरियो के समान ही होगा।
यह भी पढ़ें :