• English
  • Login / Register

टाटा हैक्सा लॉन्च, शुरूआती कीमत 11.99 लाख रूपए

संशोधित: जनवरी 18, 2017 07:33 pm | rachit shad | टाटा हैक्सा 2016-2020

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने हैक्सा क्रॉसओवर को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 11.99 लाख रूपए है, जो 17.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह छह वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सएमए, एक्सटी, एक्सटीए और एक्सटी 4x4 में मिलेगी। इसका मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।

टाटा हैक्सा के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट कीमत
एक्सई 4x2 मैनुअल 11.99 लाख रूपए
एक्सएम 4x2 मैनुअल 13.85 लाख रूपए
एक्सएमए 4x2 ऑटोमैटिक 15.05 लाख रूपए
एक्सटी 4x2 मैनुअल 16.20 लाख रूपए
एक्सटीए 4x2 ऑटोमैटिक 17.40 लाख रूपए
एक्सटी 4x4 मैनुअल 17.49 लाख रूपए

टाटा हैक्सा में 2.2 लीटर का वेरीकोर 400 टर्बाे-डीज़ल इंजन दिया गया है, इसे दो तरह से पावर देने के लिए ट्यून किया गया है। एंट्री लेवल वेरिएंट एक्सई में यह 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं, बाकी वेरिएंट में यह 156 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। बेस वेरिएंट एक्सई में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि एक्सएम, एक्सटी और एक्सटी 4x4 में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा। एक्सएमए और एक्सटीए वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।

टाटा हैक्सा को आरिया के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। देखने में यह काफी शार्प और आकर्षक है। नए डिजायन के साथ इसमें नए फीचर का इस्तेमाल हुआ है। इसके बेस वेरिएंट एक्सई में ड्यूल-एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, ऑल पावर विंडो, मैनुअल एसी के साथ सभी रो में रियर वेंट्स, आगे वाली दो पंक्ति में 12 वोल्ट का पावर सॉकेट, कूल्ड अपर ग्लोवबॉक्स, 6 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम के साथ कनेक्टनेक्स्ट टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर दिए गए हैं। इससे ऊपर वाले वेरिएंट एक्सएम और एक्सएमए में रियर पार्किंग सेंसर, हीटेड विंग मिरर, हारमन के टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ वॉइस रिकग्निशन, एम्बिएंट लाइटिंग, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, सुपर ड्राइव मोड (एक्सए), हिल होल्ड कंट्रोल (एक्सएमए) और स्पोर्ट मोड (एक्सएमए) जैसे फीचर दिए गए हैं।

हैक्सा के टॉप कैटेगरी वाले वेरिएंट एक्सटी, एक्सटीए और एक्सटी 4x4 में 19 इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रूफ रेल्स, फॉग लैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट समेत बाहर की तरफ कई जगह क्रोम फिनिशिंग जैसी खासियतें समाई है। केवल एक्सटी 4x4 वेरिएंट में फॉर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

जो उपभोक्ता अपनी हैक्सा को दूसरी हैक्सा से हटकर दिखाना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने तीन कस्टमाइजेबल किट, टफ़, लक्स और एक्सपेडिशन का विकल्प भी रखा है। कस्टमाइजेबल किट के अलावा कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज़ का विकल्प भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैक्सा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

22 कमेंट्स
1
v
venus technologies
Jan 19, 2017, 2:45:33 PM

good looking for hexa i like

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    R
    ramchandra
    Jan 19, 2017, 1:09:35 PM

    Tata SUV were good. Hope the same with Hexa.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      N
      nandakumar
      Jan 19, 2017, 1:07:41 PM

      I had a Tata Si era during 1995-2000, safari from 2003-2016. Planing for Hexa. I hope better performance. Need a a Test drive.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience