2018 मारूति सियाज़ Vs सिटी Vs वरना Vs यारिस Vs रैपिड

प्रकाशित: अगस्त 21, 2018 01:07 pm । dineshमारुति सियाज

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Ciaz 2018

मारूति ने फेसलिफ्ट सियाज़ को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 8.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। अपडेट सियाज़ में कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर जोड़े गए हैं जो इसे मुकाबले में पहले से ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, टोयोटा यारिस और स्कोडा रैपिड से है। यहां हमने कई मोर्चों पर फेसलिफ्ट सियाज़ की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

  2018 सियाज़ होंडा सिटी हुंडई वरना टोयोटा यारिस फॉक्सवेगन वेंटो स्कोडा रैपिड
लंबाई 4490 एमएम 4440 एमएम 4440 एमएम 4425 एमएम 4390 एमएम 4413 एमएम
चौड़ाई 1730 एमएम 1729 एमएम 1695 एमएम 1730 एमएम 1699 एमएम 1699 एमएम
ऊंचाई 1485 एमएम 1475 एमएम 1495 एमएम 1495 एमएम 1467 एमएम 1466 एमएम
व्हीलबेस 2650 एमएम 2600 एमएम 2600 एमएम 2550 एमएम 2553 एमएम 2552 एमएम

लंबाई के मामले में मारूति सियाज़ सबसे आगे है। चौड़ाई के मामले में टोयोटा यारिस और मारूति सियाज़ ने बाजी मारी है। ऊंचाई के मामले में हुंडई वरना और टोयोटा यारिस आगे है। व्हीलबेस के मामले में एक बार फिर मारूति सियाज़ ने बाजी मारी है।

Honda City

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

  2018 सियाज़ होंडा सिटी हुंडई वरना यारिस फॉक्सवेगन वेंटो स्कोडा रैपिड
इंजन क्षमता 1.5 लीटर 1.5 लीटर 1.4 लीटर/1.6 लीटर 1.5 लीटर 1.2/1.6 लीटर 1.6 लीटर
पावर (पीएस) 105 119  100/123 107  105/105 105
टॉर्क (एनएम) 138 145 132/151 140 175/153 153
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी 5-स्पीड एमटी/सीवीटी 6-स्पीड एमटी/एटी (केवल 1.6 लीटर में) 6-स्पीड एमटी/सीवीटी 7-स्पीड डीएसजी/5-स्पीड एमटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी
माइलेज (किमी प्रति लीटर) 21.56/20.28 17.4/18.0 ... 17.1/17.8 18.19/16.09 15.41/14.84

Volkswagen Vento

हुंडई वरना का 1.6 लीटर इंजन सेगमेंट में सबसे पावरफुल है। टॉर्क के मामले में फॉक्सवेगन वेंटो के 1.2 लीटर इंजन ने बाजी मारी है। माइलेज के मामले में मारूति सियाज़ सबसे आगे है। मारूति सियाज़ के पेट्रोल इंजन में सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।

Skoda Rapid

डीज़ल

  2018 सियाज़ होंडा सिटी हुंडई वरना फॉक्सवेगन वेंटो स्कोडा रैपिड
इंजन क्षमता 1.3 लीटर 1.5 लीटर 1.6 लीटर 1.5 लीटर 1.5 लीटर
पावर 90 पीएस 100 पीएस 128 पीएस 110 पीएस 110 पीएस
टॉर्क 200 एनएम 200 एनएम 260 एनएम 250 एनएम 250 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी/एटी 5-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीएसजी 5-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीएसजी
माइलेज 28.09 किमी प्रति लीटर 25.6 किमी प्रति लीटर ... 22.27 किमी प्रति लीटर/22.15 किमी प्रति लीटर 21.13 किमी प्रति लीटर/21.72 किमी प्रति लीटर

2017 Hyundai Verna

फीचर

स्टैंडर्ड फीचर: 2018 सियाज़ में मैनुअल एसी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, बेसिक म्यूजिक सिस्टम और ऑल पावर विंडो दी गई है। वरना और वेंटो को छोड़ सभी कारों में ये फीचर बेस वेरिएंट से स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वरना और वेंटो के बेस वेरिएंट में बेसिक म्यूजिक सिस्टम का अभाव है।

2018 Ciaz

सेफ्टी: सभी कारों में ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी को स्टैंडर्ड रखा गया है। सेगमेंट में टोयोटा यारिस इकलौती कार है जिसके बेस वेरिएंट से 7 एयरबैग दिए गए हैं। सियाज़ में रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड रखा गया है, यह फीचर बाकी कारों में बेस से उपलब्ध नहीं है।

Toyota Yaris

इंफोटेंमेंट: वेंटो और रैपिड को छोड़कर सभी कारों में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। वेंटो और रैपिड में 6.5 इंच की स्क्रीन लगी है। सिटी और यारिस को छोड़ सभी में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है। सेगमेंट में यारिस इकलौती कार है जिस में इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ गेस्चर कंट्रोल्स दिए गए हैं।

Honda City

कंफर्ट फीचर: कंफर्ट के मामले में सभी कारें करीब-करीब एक जैसी हैं। इन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, रियर एसी वेंट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे काम के फीचर दिए गए हैं।

फीचर का अभाव: सियाज़ में इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर और वेंटिलेटेड सीटों का अभाव है, ये सभी फीचर मुकाबले में मौजूद कारों में दिए गए हैं।

कीमत

2018 सियाज़ 8.19 लाख से 10.97 लाख रूपए
होंडा सिटी 8.77 लाख से 13.88 लाख रूपए
हुंडई वरना 7.89 लाख से 12.85 लाख रूपए
टोयोटा यारिस 8.75 लाख से 14.07 लाख रूपए
फॉक्सवेगन वेंटो 8.32 लाख से 13.92 लाख रूपए
स्कोडा रैपिड 8.47 लाख से 13.92 लाख रूपए

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience