स्कोडा ने दिखाई स्काला हैचबैक के केबिन की झलक
प्रकाशित: नवंबर 12, 2018 04:18 pm । sonny
- 23 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने स्काला हैचबैक के केबिन के स्क्रेच जारी किए हैं। इसे 6 दिसंबर 2018 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसे फॉक्सवेगन ग्रुप के नए एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इस मामले में यह स्कोडा की पहली कार होगी।
कंपनी द्वारा जारी स्क्रेच के अनुसार इस में 9.2 इंच फ्रीस्टेंडिंग इंफोटेंमेंट डिस्प्ले यूनिट मिलेगी। इस में ड्राइवर की सुविधा के लिए 10.3 इंच वर्चुअल कॉकपिट भी मिलेगा।
स्कोडा का दावा है कि कार के केबिन में उच्च क्वालिटी वाले मैटेरियल का इस्तेमाल होगा। यूरोपियन मार्केट में इसका मुकाबला फॉक्सवेगन गोल्फ, फोर्ड फॉकस और सीएट इबिजा से होगा।
स्कोडा स्काला को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। स्कोडा की योजना भारत में सबसे पहले एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर बनी एसयूवी उतारने की है, जिसे 2020 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसके बाद कंपनी यहां इसी प्लेटफार्म पर बनी मिड-साइज हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान भी उतारेगी।
यह भी पढें : फोर्ड लाई डिस्काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट