• English
  • Login / Register

एमजी मोटर्स खरीदेगी शेवरले का हलोल प्लांट

संशोधित: जुलाई 10, 2017 11:47 am | raunak

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

शेवरले के गुजरात स्थित हलोल प्लांट को खरीदने के लिए चीन की कार कंपनी शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पाेरेशन (एसएआईसी) आगे आई है, कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही इस प्लांट का अधिग्रहण करेगी। कुछ समय पहले एसएआईसी ने एमजी मोटर्स को भारत लाने की जानकारी दी थी, लिहाजा इस प्लांट में एमजी मोटर्स की कारों को तैयार किया जाएगा।

MG GS

इस प्लांट को खरीदने के लिए शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पाेरेशन (एसएआईसी) ने 5 जुलाई 2017 को गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग) साइन किया था, इस करार के तहत गुजरात सरकार ने जो जमीन जनरल मोटर्स को लीज पर दी थी वो अब एमजी मोटर्स इंडिया प्रा. लि. के नाम ट्रांसफर की जाएगी। इस प्लांट में एसएआईसी करीब 2,000 करोड़ रूपए का निवेश करेगी।

एसएआईसी के अलावा जल्द ही तीन चीनी कार कंपनी प्यूजो, किया मोटर्स कॉर्पोरेशन और मोरिस गैरेज भी भारत में दस्तक देने की योजना बना रही हैं, ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि भारत में इन में से कौन सी कार कंपनी अच्छी पहचान बनाती है। भारत में एमजी मोटर्स और किया मोटर्स कारों की बिक्री 2019 तक शुरू होंगी, जबकि प्यूजो की कारें 2020 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience