एमजी ईजेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, जानिये कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 20, 2018 06:53 pm । sonny
- 24 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने चीन में आयोजित गुआंग्जो मोटर शो-2018 में ईजेडएस एसयूवी से पर्दा उठाया है। यह रेग्यूलर जेडएस पर बनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी की योजना इसे भारत में भी उतारने की है। भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में यह कंपनी की दूसरी पेशकश होगी।
इसका डिजाइन रेग्यूलर मॉडल जैसा होगा। फर्क सिर्फ ये है कि इसे ईजेडएक्स नाम से जाना जाएगा। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव एसयूवी होगी। इस में इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, जो 150 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। एमजी मोटर चीन की वेबसाइट के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज में 428 किमी का सफर तय करेगी। 0 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार महज 3.1 सेकंड में हासिल कर लेगी। फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर इसकी बैटरी 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी। ईजेडएक्स में पैनारोमिक सनरूफ, 8 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और ड्राइव मोड सिलेक्टर जैसे फीचर भी मिलेंगे।
ईजेडएस को कई देशों में लॉन्च किया जाएगा, इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है। भारत में यह कंपनी की दूसरी पेशकश होगी। कंपनी का पहला प्रोडक्ट बुजुन 530 बनी एसयूवी होगी, इसे 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में ईजेडएस का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और महिंद्रा एस201 इलेक्ट्रिक से होगा। इन दोनों कारों की कीमत 20 लाख से 25 लाख रूपए के बीच हो सकती है। हुंडई कोना को 2019 और महिंद्रा एस201 इलेक्ट्रिक को 2020 में लॉन्च किए जाने की सम्भावना है।
हुंडई कोना भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे हाल ही में आयोजित ब्रिलिएंट किड मोटर शो 2018 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। हुंडई कोना में 39.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 312 किमी का सफर तय करेगी।
महिंद्रा एस201 इलेक्ट्रिक को सैन्योंग टिवोली के प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। इस में 380 वॉट का बैटरी सिस्टम मिलेगा। सिंगल चार्ज में यह करीब 250 किमी तक का सफर तय करेगी।
यह भी पढें : हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने