कैमरे में कैद हुई महिन्द्रा एस201
प्रकाशित: नवंबर 29, 2018 04:02 pm । dinesh
- 21 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की सब 4-मीटर एसयूवी एस201 (कोडनेम) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार यह पहले से थोड़ी अलग दिखाई दी। 1 दिसंबर 2018 को कंपनी इसके नाम से पर्दा उठाएगी। भारत में इसे अप्रैल 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।
कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर गौर करें तो इस में 7-स्लेट ग्रिल दी गई है, जबकि पहले देखी गई कार में क्रोम स्टड ग्रिल दी गई थी। कार के हैडलैंप्स, टेललैंप्स और बूट लीड में भी बदलाव किए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एसयूवी का वास्तविक डिजायन हो सकता है।
महिन्द्रा एस201 को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उतारा जाएगा। खबरें है कि एस201 के पेट्रोल वेरिएंट में मिलने वाले इंजन को कंपनी फोर्ड के साथ भी साझा करेगी। जिसे फोर्ड की अपकमिंग एसयूवी में देखा जा सकेगा। एस201 के डीज़ल वेरिएंट में मराज़ो वाला नया 1.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।
इस में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, मल्टीपल एयरबैग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जाने की उम्मीद हैं। कैमरे में कैद हुई कार में रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, चर्चाएं हैं कि ये प्रोडक्षन मॉडल में भी दिए जा सकते हैं। अगर यह फीचर आता है तो यह सेगमेंट की पहली कार होगी जिस में रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
रेग्यूलर एस201 के अलावा कंपनी जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक अवतार भी लाएगी। इलेक्ट्रिक वर्जन को 2020 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। इस में 380 वॉट का बैटरी सिस्टम लगा होगा, जो सिंगल चार्ज में करीब 250 किमी का सफर तय करेगी।
यह भी पढें : महिन्द्रा अल्टुरस जी4 लॉन्च, कीमत 26.95 लाख रूपए