महिन्द्रा मराज़ो लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रूपए
प्रकाशित: सितंबर 03, 2018 12:48 pm । raunak । महिंद्रा मराज़ो
- 19 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने अपनी नई एमपीवी मराज़ो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रूपए से शुरू होती है जो 13.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।
वेरिएंट और कीमत
- एम2: 9.99 लाख रूपए
- एम4: 10.95 लाख रूपए
- एम6: 12.40 लाख रूपए
- एम8: 13.90 लाख रूपए
महिन्द्रा मराज़ो को बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर महिन्द्रा स्कॉर्पियो और टीयूवी300 भी बनी है।
महिन्द्रा मराज़ो को शुरूआत में केवल डीज़ल इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल इंजन का विकल्प बाद में आएगा। डीज़ल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसकी पावर 121 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई देता है। कंपनी का कहना है कि बीएस-6 उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल किया जाएगा। डीज़ल इंजन के माइलेज का दावा 17.6 किमी प्रति लीटर है।
महिन्द्रा मराज़ो फीचर लोडेड कार है। पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए इसकी दूसरी और तीसरी रो में रूफ माउंटेड एसी वेंट दिए गए हैं। महिन्द्रा एक्सयूवी500 की तरह इस में भी 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एपल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा आने वाले समय में दी जायेगी। इस में इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और लैदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर भी मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ऑल डिस्क ब्रेक और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी मिलेंगे।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई 2018 मारूति अर्टिगा