ऑटो एक्सपो में दिखेंगी महिन्द्रा की ये कारें, डालिए एक नज़र
प्रकाशित: फरवरी 01, 2016 12:42 pm । अभिजीत
- 23 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो में महिन्द्रा के पवेलियन में वैसे तो कई कारें नज़र आएंगी लेकिन आकर्षण का केंद्र होगा एक्सयूवी ऐरो कूपे कॉन्सेप्ट। इस कूपे-एसयूवी कॉन्सेप्ट मॉडल को एक्सयूवी-500 के डियाजन पर बनाया गया है। इसके अलावा महिन्द्रा के पिटारे में इलेक्ट्रिक कार ई2ओ का 4 डोर वर्जन और क्वांटो फेसलिफ्ट मॉडल भी शामिल होगा। इनके अलावा महिन्द्रा की मौजूदा रेंज के मॉडिफाई ऑफ-रोडर वर्जन भी एक्सपो में देखने को मिलेंगे।
यहां डालते हैं नजर महिन्द्रा पवेलियन में नज़र आने वाली कारों पर...
एक्सयूवी ऐरो कॉन्सेप्ट
घरेलू बाजार में जल्द ही महिन्द्रा कूपे-एसयूवी मॉडल लाने वाली है। इसका कॉन्सेप्ट‘एक्सयूवी ऐरो’ में देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट का स्केच जारी किया है। ऑटो एक्सपो में यह कॉन्सेप्ट मॉडल देखने को मिलेगा। ये एक्सयूवी-500 के डिजायन पर बेस्ड है। इसमें एसयूवी जैसे फीचर्स होंगे और स्पोर्ट्स कार जैसा शार्प डिजायन। जैसा कि बीएमड्ब्ल्यू एक्स-6 और मर्सिडीज़ जीएलई कूपे में देखने को मिलता है। एक्सयूवी प्लेटफॉर्म पर बनी होने के कारण माना जा रहा है कि इसकी कीमत 16 लाख रूपए के करीब होगी।
ई2ओ-फोर डोर मॉडल
महिन्द्रा की छोटी इलेक्ट्रिक कार ई2ओ भारतीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध है। कई जगह इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है। लिहाजा कंपनी इसे और बढ़ावा देना चाहती है। यही वजह है कि ऑटो एक्सपो में इसका 4 डोर (चार दरवाजों वाला) वर्जन लाया जाएगा। फिलहाल इसका 2 डोर वर्जन ही मौजूद है। यह नया प्रयोग इस कार को काफी पॉपुलर बना सकता है।
क्वांटो फेसलिफ्ट
क्वांटो को महिन्द्रा फैंस की ओर से उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली जितनी कंपनी के दूसरे मॉडलों को मिली है। डिजायन, माइलेज और ड्राइविंग क्वालिटी के मामले में इसने बड़े वर्ग को निराश किया। अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारियां कर रही है। इसे ऑटो एक्सपो में दिखाया जाना है। फेसलिफ्ट वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान कैमरों में कैद भी हो चुका है। नई क्वांटो के अगले और पिछले हिस्से में नया डिजायन देखने को मिलेगा। साइड में बॉडी क्लेडिंग दी जाएगी। फेसलिफ्ट मॉडल में 1.5 लीटर का इंजन दिया जा सकता है। उम्मीद है कि इसके इंटीरियर में भी पहले के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
मॉडिफाई एसयूवी रेंज
हर बार की तरह कंपनी अपने कुछ पॉपुलर मॉडलों के मॉडिफाई ऑफ-रोड वर्जन भी ऑटो एक्सपो में उतारेगी। इस लिस्ट में थार, स्कॉर्पियो और बोलेरो कारें शामिल हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो-2016 में नजर आएंगी निसान की ये कारें