• English
  • Login / Register

बेहद शानदार लगती है होंडा की यह नई हैचबैक, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 21, 2016 06:27 pm । nabeel

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

तस्वीर में दिख रही कार देखने में भले ही होंडा की सिटी सेडान जैसी लग रही हो लेकिन यह होंडा सिटी न होकर उसी के प्लेटफॉर्म पर तैयार नई हैचबैक कार है। जल्द लॉन्च होने वाली इस कार का नाम है होंडा जिनिया। जिनिया, होंडा के कॉन्सेप्ट-बी मॉडल का प्रोडक्शन वर्जन है। कॉन्सेप्ट-बी को कंपनी ने साल 2014 में बीजिंग मोटर शो के दौरान पेश किया था। एक चीनी ऑटो वेबसाइट ने इसकी लीक हुई तस्वीरें जारी की हैं।

दरअसल चीन में होंडा सिटी का नाम होंडा ग्रिज़ है। होंडा जिनिया आगे और साइड से हूबहू सिटी सेडान से मिलती-जुलती है। इसके अलावा यह अपने कॉन्सेप्ट मॉडल के भी काफी करीब है। अगले हिस्से में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, विंग फेस, चौड़ा एयरडैम और दमदार ब्लैक ग्रिल दी गई है। पीछे की तरफ बूमरैंग डिजायन के टेललैंप्स दिए गए हैं। बीआर-वी की तरह टेललैंप्स,रिफ्लेक्टर ग्रिल से जुड़े हुए हैं। बंपर का डिजायन भी कॉन्सेप्ट के काफी करीब है। इन पर गहरी क्रीज़ लाइनें दी गई हैं। रियर स्पॉइलर को भी कॉन्सेप्ट की तरह बूट गेट और पीछे वाली विंड स्क्रीन के बीच में रखा गया है।

इंजन की बात करें तो इस हैचबैक में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। कार के सबसे पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि यह साफ नहीं है कि भारत में होंडा कब तक लाएगी। होंडा के पास यहां प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नई जैज़ मौजूद है। जिसे आए हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है।

सोर्सः ऑटोहोम.कॉम.सीएन

यह भी पढ़ेंःहोंडा सिटी के पेट्रोल वर्जन में आ सकता है 6-स्पीड गियरबॉक्स

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience