होंडा सिटी के पेट्रोल वर्जन में आ सकता है 6-स्पीड गियरबॉक्स
प्रकाशित: जून 14, 2016 01:45 pm । arun । होंडा सिटी 4th जनरेशन
- 17 Views
- Write a कमेंट
मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट में आई बीआर-वी के साथ ही होंडा ने पहली बार 6-स्पीड गियरबॉक्स की पेशकश दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यही गियरबॉक्स होंडा की सबसे लोकप्रिय कार सिटी को भी मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह होंडा सिटी के लिए और फायदेमंद साबित होगा। इससे कार में और बेहतर माइलेज़ मिलेगा। सिटी के मुकाबले में मौजूद मारूति सुज़ुकी सिय़ाज, हुंडई वरना 4एस, फॉक्सवेगन वेंटो और स्कोडा रैपिड के पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
फिलहाल होंडा सिटी में 1.5 लीटर आई-वीटेक इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। कार की पावर 119 एनएम और टॉर्क 145 एनएम है। ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल का माइलेज 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।
इस समय माइलेज के मामले में मारूति की सियाज़ सबसे आगे है। इसका माइलेज 20.73 किलोमीटर प्रति लीटर है। होंडा और मारूति दोनों ही बाज़ार में टॉप पोजिशन पाने के लिए कड़ा मुकाबला कर रही हैं। इन दोनों कंपनी की यह कारें 10 लाख रूपए के अंदर आने वाली टॉप-5 कारों में भी शामिल हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि 6-स्पीड मैनुअल सिटी को कब तक लॉन्च किया जाएगा लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि त्यौहारी सीज़न के दौरान इसे उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : जल्द ही भारत में लॉन्च होगी होंडा कि यह दमदार एसयूवी