English | हिंदी
रेनो ने घटाए दाम, एक लाख रूपए तक सस्ती हुईं कारें
संशोधित: जुलाई 06, 2017 05:56 pm | cardekho
- 19 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
देश में जीएसटी लागू होने के बाद कई कार कंपनियां अपनी कारों के दाम कम कर चुकी है, अब इस लिस्ट में रेनो इंडिया भी शामिल हो गई है, रेनो ने अपनी कारों के दाम 7 फीसदी तक कम किए हैं। कंपनी के इस फैसले के बाद रेनो कारें 5,200 रूपए से लेकर एक लाख रूपए तक सस्ती हो गई हैं।
सबसे बड़ी कटौती डस्टर और लॉजी की कीमतों में हुई है, डस्टर आरएक्सजेड ऑल-व्हील-ड्राइव की कीमत 30,400 रूपए से लेकर 1,04,700 रूपए तक घटी है, वहीं लॉजी स्टेपवे आरएक्सजेड की कीमत 25,700 रूपए से लेकर 88,600 रूपए तक घटी है। क्विड क्लाइंबर ऑटोमैटिक के दाम 5,200 रूपए से लेकर 29,500 रूपए तक कम हुए हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अलग-अलग शहरों में कार की कीमत में अलग-अलग बदलाव नज़र आ सकते हैं।
यह भी पढें :
was this article helpful ?