हुंडई की सब 4-मीटर एसयूवी में मिलेगा 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स
प्रक ाशित: मई 02, 2018 12:01 pm । raunak । हुंडई एचएनडी14
- 17 Views
- Write a कमेंट
हुंडई इन दिनों एक नई सब 4-मीटर एसयूवी पर काम कर रही है। इसे कार्लिनो एसयूवी के कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जाएगा। भारत में इसे 2019 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा की जल्द लॉन्च होने वाली कोडनेम एस201 से होगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सब 4-मीटर एसयूवी में हुंडई का 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार्लिनो एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल में भी यही इंजन मिलेगा, ऐसे में हमें नहीं लगता कि कंपनी को यह इंजन नई सब 4-मीटर एसयूवी में देने में कोई परेशानी आएगी। सब 4-मीटर एसयूवी में इस इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो गियरबॉक्स मिलेगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसके बेस वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन भी दे सकती है, यह इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हो सकता है। बेस वेरिएंट की कीमत को आक्रामक रखने के लिए कंपनी ऐसा कर सकती है।
यह भी पढें : यूरोपीय मॉडल से कितनी अलग है हमारी एलीट आई20, जानिये यहां...