टाटा टियागो ईवी : 400 किलोमीटर लॉन्ग टर्म रिव्यू

Published On नवंबर 22, 2023 By भानु for टाटा टियागो ईवी

Tata Tiago EV front

टाटा टियागो ईवी कंपनी की टियागो हैचबैक का एक बेस्ट वर्जन है। टियागो पेट्रोल ऑटोमैटिक टॉप मॉडल के कंपेरिजन में इस इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत 4 लाख रुपये ज्यादा है। क्या एक इलेक्ट्रिक कार के लिए इतना ज्यादा पैसा खर्च करना है वाजिब? ऐसे कुछ जवाब आपको आगे मिलते रहेंगे, क्योंकि ये कार हमारे साथ पूरे तीन महीने रहने वाली है।

होम चार्जिंग होनी चाहिए जरूरी

यदि टियागो ईवी आपकी रूटीन कार बनने जा रही है तो इसके लिए ये बहुत जरूरी है कि आपके पार्किंग स्पॉट में एक चार्जिंग पॉइन्ट होना जरूरी है। इसके लिए आपको आपकी हाउसिंग सोसायटी या मकान मालिक से अनुमति लेनी होगी, मगर इससे ये सुनिश्चित हो जाएगा कि जब भी आपको अपनी टियागो ईवी की जरूरत पड़े तो वो आपके काम में आने के लिए पूरी तरह तैयार हो।

Tata Tiago EV charging

यदि आपको मेरी जैसी सिचुएशन का सामना करना पड़े जहां एक चार्जर इंस्टॉल करना बिल्कुल संभव नहीं था तो आपको फिर चार्जिंग स्टेशंस पर निर्भर रहना पड़ेगा। यहां ना सिर्फ आपको आपकी इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे, बल्कि आपको एप्स डाउनलोड करने के झंझट का सामना भी करना पड़ेगा और अपने डिजिटल वॉलेट में पैसे भी डालने पड़ेंगे। सबसे बड़ी बात तो ये है कि आपको कार चार्जर पर लगाने के लिए घंटो इंतजार भी करना पड़ सकता है।

टाटा का दावा है कि डीसी फास्ट चार्जर से इस कार को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगता है। हमनें टियागो ईवी चार्ज टाइम फुल रिपोर्ट से इसे वैरिफाय भी किया है, जहां टियागो ईवी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 57 मिनट का समय लगा। एक घंटे में 70 प्रतिशत यदि कार चार्ज हो रही है तो ये अच्छी बात मानी जा सकती है, मगर ये भी याद रखें इसके बाद आप इस चार्जिंग के साथ 140 किलोमीटर तक का ही सफर तय कर सकते हैं।

फास्ट चार्जर का लगातार इस्तेमाल बैटरी के लिए अच्छा साबित नहीं होता है, इसलिए हम आपको यही राय देंगे कि इसे जरूरत पड़ने पर ही फास्ट चार्जर से चार्ज करें। इसके लिए सबसे बढ़िया ये ही होगा कि आप इसे आराम से पूरी रात तक चार्ज होने दें।

रेंज

जिगव्हील्स के लिए एक एपिसोड 'ड्राइव टू डेथ' को शूट करते वक्त हमनें टियागो इलेक्ट्रिक को 0 प्रतिशत बैटरी तक ड्राइव किया, तब हमनें ये जाना कि यदि इसे फुल चार्ज कर दिया जाए तो ये शहर में 200 किलोमीटर तक आराम से ड्राइव की जा सकती है। हमनें ये भी समझा कि आप रेंज से ज्यादा बैटरी के प्रतिशत पर निर्भर रहें तो बेहतर रहेगा, ताकि आपको ये तो पता चले कि आप असल में कितने प्रतिशत बैटरी के साथ कितना ड्राइव कर सकते हैं।

Tata Tiago EV rear

अब तक टियागो ईवी को हमनें जितना भी टेस्ट किया उससे ये जाना कि ये फुल चार्ज के बाद 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है, यानी प्रति प्रतिशत ये 2 किलोमीटर चलती है। हमनें काफी बार इसे मुंबई शहर में ड्राइव किया और इस दौरान मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि मुझे अब कोई चार्जिंग स्टेशन ढूंढ लेना चाहिए।

एक बार जरूर ऐसा लगा कि शायद ये अपने सर्टिफाइड रेंज के आसपास तक जा सकती है। 110 किलोमीटर की बची रेंज के साथ जब मैं घर से निकला तो मैंने सिटी में 94 किलोमीटर तक कवर कर लिए थे जबकि अब भी इसमें 34 किलोमीटर रेंज बची थी। जैसे जैसे आप टियागो ईवी के साथ समय बिताते जाएंगे, वैसे वैसे आपका विश्वास इसपर बढ़ता जाएगा।

चूंकि अब मुझे इतना तो विश्वास हो चुका था कि टियागो ईवी के साथ अभी कुछ और समय बिताना चाहिए। इसके बारे कुछ और चीजों की तारीफ भी करनी होगी, जिसमें केबिन स्टोरेज स्पेस और व्हाइट इंटीरियर शामिल है और इनके बारे में विस्तार से आपको बताएंगे आगे।

खूबियां: कॉम्पैक्ट साइज, चिल एसी, ऑन रोड 200 किलोमीटर रेंज

कमियां: व्हाइट इंटीरियर जल्दी हो सकता है गंदा

किस दिन मिली ये कार: 26 अक्टूबर 2023

जिस दिन मिली उस दिन तक कितने किलोमीटर तक की जा चुकी थी ड्राइव: 2800 किलोमीटर

अब तक कितने किलोमीटर तक हो चुकी है ड्राइव: 3200 किलोमीटर

नई हैचबैक कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर हैचबैक कारें

×
We need your सिटी to customize your experience