2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इंजन और माइलेज की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: दिसंबर 06, 2023 05:41 pm । स्तुतिमारुति स्विफ्ट

  • 607 Views
  • Write a कमेंट

2024 Suzuki Swift

  • 2024 सुजुकी स्विफ्ट जापान में शोकेस हो चुकी है।

  • इस हैचबैक कार की पावरट्रेन और माइलेज से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है।

  • न्यू जनरेशन स्विफ्ट में लगा इंजन 82 पीएस की पावर और 108 एनएम का टॉर्क देगा जो मौजूदा स्विफ्ट भारतीय वर्जन के मुकाबले 8 पीएस और 5 एनएम कम है।

  • कंपनी का दावा है कि इसका हाइब्रिड और स्टैंडर्ड वेरिएंट क्रमशः 24.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

  • नई मारुति स्विफ्ट कार में 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • भारत में चौथी जनरेशन स्विफ्ट कार को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

  • इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

चौथी जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट जापान में शोकेस हो चुकी है। नई स्विफ्ट कार के इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस की जानकारी सामने आने के बाद अब कंपनी ने इसके जापान मॉडल के पावर और माइलेज आंकड़ों से भी पर्दा उठा दिया है।

नया इंजन

2024 सुजुकी स्विफ्ट में नए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज़ पेट्रोल इंजन (82 पीएस/108 एनएम) के साथ 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। जापान में इस इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं, साथ ही इसमें 2-व्हील ड्राइव (2डब्ल्यूडी) और ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) की चॉइस भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्विफ्ट जापान वर्जन का हाइब्रिड और स्टैंडर्ड वेरिएंट क्रमशः 24.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

India-spec Maruti Swift petrol engine

वहीं, भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध स्विफ्ट कार (मौजूदा वर्जन) में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। अनुमान है कि भारत आने वाली नई स्विफ्ट कार में भी यही ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं और इसमें 2-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलना भी जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां

फीचर

2024 Suzuki Swift dashboard

नई मारुति स्विफ्ट कार में 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएसपी), 360-डिग्री कैमरा और कुछ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस हैचबैक कार के भारतीय वर्जन में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, अडेप्टिव हाई बीम सिस्टम और लेन असिस्ट जैसे एडीएएस फीचर्स शायद ही दिए जाएंगे। लेकिन, टेस्टिंग के दौरान नज़र आई स्विफ्ट कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग फीचर जरूर देखा जा चुका है।

भारत में कब होगी लॉन्च?

2024 Suzuki Swift rear

न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट को भारत में 2024 की पहली तिमाही तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा और इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर रेनो ट्राइबर सब-4 क्रॉसओवर एमपीवी से भी रहेगी।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience