• English
  • Login / Register

टोयोट ग्लैंजा एस: क्या बेस वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा कीमत देकर सही रहेगा ये वेरिएंट लेना? जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 21, 2022 05:38 pm । भानुटोयोटा ग्लैंजा

  • 739 Views
  • Write a कमेंट

toyota glanza

टोयोटा ग्लैंजा एस वेरिएंट की प्राइस इस कार के बेस वेरिएंट ई से 90,000 रुपये ज्यादा है। साथ ही इस कार में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन इसी वेरिएंट से मिलना शुरू होता है जिसकी प्राइस भी मैनुअल मॉडल से 50,000 रुपये ज्यादा है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ज्यादा कीमत देकर इस वेरिएंट को लेना रहेगा बेहतर? इस जवाब आपको मिलेगा आगे:

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल

1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी

एस

7.29 लाख रुपये

7.79 लाख रुपये

जी

8.24 लाख रुपये

8.74 लाख रुपये

कीमत में अंतर

95,000

95,000

ग्लैंजा एस की खूबियां 

toyota glanza

इस वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जो काफी चीजें आसान बनाते हैं। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और कारप्ले कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डिंग ओआरवीएम्स, और एक रियर पार्सल शेल्फ़ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खास बात ये है कि इसी वेरिएंट से आपको एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलनी शुरू होगी और इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ग्लैंजा एस एएमटी अपने सेगमेंट में सबसे अफोर्डेबल ऑटोमैटिक हैचबैक भी है। 

इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स इस प्रकार हैं:

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • बॉडी कलर्ड बंपर, हैंडल, ओआरवीएम्स

  • रियर पार्सल शेल्फ

  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम्स

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

  • 7-इंच स्मार्टप्लेकास्ट

  • 4-स्पीकर

  • ईएसपी के साथ हिल होल्ड (केवल एएमटी) 

अन्य फीचर्स

  • हैलोजन हेडलाइट्स

  • एलईडी टेललैंप्स

  • फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • पावर विंडोज़

  • कीलेस एंट्री

  • ऑटो एसी

  • एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

 

जी वेरिएंट में अपग्रेड करने पर मिलने वाले एक्स्ट्रा फीचर्स

  • एलईडी हेडलाइट्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील्स 

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • फ्रंट आर्मरेस्ट

  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट

  • चार्ज पोर्ट के साथ रियर एसी वेंट

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • 4.2-इंच टीएफटी एमआईडी

  • कनेक्टेड कार टेक

  • 2 ट्वीटर

  • साइड और कर्टेन एयरबैग

  • रियरव्यू कैमरा

  • रियर वाइपर और वॉशर

ग्लैंजा एस वेरिएंट में कमियां 

toyota glanza

बेस वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट के बीच कीमत में ज्यादा अंतर वाजिब नहीं लगता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पावर फोल्डिंग ओआरवीएम्स जैसे काम के फीचर्स दिए तो गए हैं मगर आप बेस वेरिएंट में ही अगर एसेसरीज फिट करवा लें तो वो आपके लिए वैल्यु फॉर मनी पैकेज बन जाएगा। बेस वेरिएंट और इस सेकंड बेस वेरिएंट के बीच कीमत में अंतर 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच ही होना चाहिए था। ज्यादा अच्छे फीचर्स के लिए हम आपको बजट बढ़ाकर अगला वेरिएंट चुनने की सलाह देंगे। 


हमनें नीचे इस कार के वेरिएंट का ​एक लाइन में निष्कर्ष दिया है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इन सभी वेरिएंट्स के बारे में ज्यादा डीटेल्स के साथ जानकारी ले सकते हैं। 

वेरिएंट

निष्कर्ष

जरूरत के सभी बेसिक फंक्शंस दिए गए हैं इसमें,टाइट बजट वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन

एस

कुछ एक्सट्रा बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें और एएमटी गियरबॉक्स की भी दी गई है चॉइस,मगर कीमत ज्यादा

जी

ये वेरिएंट है काफी अच्छा ऑप्शन। इसमें दिए गए हैं जरूरी सेफ्टी,स्टाइलिंग और कंफर्ट फीचर्स 

वी

360 डिग्री कैमरा,हेड्स अप डिस्प्ले और कुछ कूल फीचर्स दिए गए हैं इसमें। इन फीचर्स के ना होने से भी चल सकता है आपका काम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा ग्लैंजा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience