• English
  • Login / Register

टोयोटा ग्लैंजा ई : क्या इस एंट्री लेवल वेरिएंट को लेना है फायदे का सौदा?

प्रकाशित: मार्च 22, 2022 10:38 am । सोनूटोयोटा ग्लैंजा

  • 128 Views
  • Write a कमेंट

toyota glanza

टोयोटा ने हाल ही में ग्लैंजा को फेसलिफ्ट अपडेट दिया है और इसी के साथ यह पहले से काफी अफोर्डेबल भी हो गई है। इसका नया एंट्री लेवल वेरिएंट ई पहले से काफी सस्ता है। यह सेगमेंट की दूसरी कारों से फीचर्स के मोर्चे पर थोड़ा बेहतर लगती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस वेरिएंट लेना है फायदे का सौदा?, इसके बारे में हम जानेंगे यहांः-

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी

6.39 लाख रुपये

-

एस

7.29 लाख रुपये

7.79 लाख रुपये

अंतर

90,000 रुपये 

 

ग्लैंजा ई वेरिएंट क्यों खरीदें?

नई ग्लैंजा में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, रियर डिफॉगर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। ये सभी फीचर्स एक बेस वेरिएंट के लिए काफी अहम है और ये टाइट बजट वालों के लिए सही साबित होती है। अगर आपको इसमें कुछ फीचर्स की कमी खलती है तो आप इन्हें बाद में बाहर से एसेसरीज के रूप में कार में शामिल कर सकते हैं।

toyota glanza

इसमें दिए गए हैं ये फीचर्सः

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • हेलोजन हेडलाइट्स
  • एलईडी टेललैंप्स
  • बॉडी कलर बंपर
  • फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • पावर विंडो
  • की-लेस एंट्री
  • ऑटो एसी
  • नहीं
  • ड्यूल एयरबैग
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • आईएसओफिक्स

अन्य फीचर्स

  • 15 इंच स्टील व्हील कवर के साथ
  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • रियर डिफॉगर

 

 

एस वेरिएंट पर अपग्रेड होने पर मिलेंगे ये फीचर

 

  • बॉडी कलर ओआरवीएम और डोर हैंडल

  • रियर पार्सल शेल्फ

  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
  • 7 इंच स्मार्ट प्लेकास्ट
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 4-स्पीकर्स
  • हिल होल्ड के साथ ईएसपी (केवल एएमटी)

toyota glanza

ग्लैंजा ई वेरिएंट को क्यों नहीं खरीदें ?

इसमें कई फीचर्स स्टैंडर्ड जरूर दिए गए हैं लेकिन कुछ फीचर्स की कमी भी इसमें खलती है जो रोजाना ड्राइविंग के दौरान काफी काम आते हैं। अगर आप बाहर से एसेसरीज लगाने के बजाए फैक्ट्री फिटेड को ज्यादा अहमियत देते हैं तो इसके नेक्सट (एस) वेरिएंट को लेना फायदे का सौदा हो सकता है। इस वेरिएंट में ओआरवीएम, इंफोटेनमेंट सिस्टम और एएमटी गियरबॉक्स जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं।

वेरिएंट

निष्कर्ष

जरूरत के सभी बेसिक फंक्शंस दिए गए हैं इसमें, टाइट बजट वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन

एस

कुछ एक्सट्रा बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें और एएमटी गियरबॉक्स की भी दी गई है चॉइस, मगर कीमत ज्यादा

जी

ये वेरिएंट है काफी अच्छा ऑप्शन। इसमें दिए गए हैं जरूरी सेफ्टी, स्टाइलिंग और कंफर्ट फीचर्स 

वी

360 डिग्री कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले और कुछ कूल फीचर्स दिए गए हैं इसमें। इन फीचर्स के ना होने से भी चल सकता है आपका काम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा ग्लैंजा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience