• English
  • Login / Register

2021 मारुति सेलेरियो को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए सभी की प्राइस लिस्ट

प्रकाशित: नवंबर 12, 2021 11:19 am । स्तुतिमारुति सेलेरियो

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

  • एक्टिव और कूल पैक के तहत डोर वाइज़र, क्रोम विंडो किट और बूट मैट मिलते हैं।
  • पेप्पी और स्टाइलिश पैक में ऑरेंज फॉग लैंप गार्निश और फ्रंट व रियर एक्सटेंडर शामिल हैं।
  • एक्सटीरियर एसेसरीज़ में बॉडी साइड मोल्डिंग, स्पोइलर और अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
  • इंटीरियर एसेसरीज़ में सीट कवर, चाइल्ड सीट और ट्रंक ऑर्गेनाइज़र शामिल हैं।
  • भारत में नई मारुति सेलेरियो की कीमत 4.99 लाख रुपए से 6.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

सेकंड जनरेशन मारुति सेलेरियो की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। यह गाड़ी चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्स आई और जेडएक्सआई+ में आती है। इसकी प्राइस 4.99 लाख से 6.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस हैचबैक कार की डिज़ाइन बेहद सिंपल है और इसके एक्सटीरियर पर कई सारे कर्व भी देखने को मिलते हैं। यहां हमने सेलेरियो कार के साथ दी जा रही एसेसरीज की लिस्ट साझा की है जिससे आप इस कार को और भी ख़ास बना सकते हैं, तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं यहां:-

अलग-अलग एसेसरीज आइटम के बारे में जानने से पहले नज़र डालते हैं इसके पैक्स और उनकी प्राइस पर:-

एक्टिव व कूल (रेड - 27,590 रुपए और सिल्वर- 24,590 रुपए)

पेप्पी व स्टाइलिश (ऑरेंज- 26,590 रुपए)

एक्टिव और कूल पैक के तहत क्रोम इंसर्ट के साथ ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग, क्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाइज़र, क्रोम विंडो किट, रियर विंडशील्ड गार्निश, फॉग लैंप गार्निश, बूट मैट, व्हील आर्क क्लैडिंग, डिज़ाइन मैट, नंबर प्लेट गार्निश, टिश्यू बॉक्स और स्टीयरिंग कवर शामिल हैं।

कंपनी इस पैक के साथ विंडो किट, रियर विंडशील्ड गार्निश, फॉग लैंप गार्निश-ऑरेंज, डोर सिल गार्ड, बूट मैट, फ्रंट व रियर एक्सटेंडर, साइड स्कर्ट, नंबर प्लेट गार्निश, टिश्यू बॉक्स और स्टीयरिंग कवर  दे रही है।  

इन पैक्स के अलावा कस्टमर्स अलग-अलग एसेसरीज़ भी चुन सकते हैं जिनमें यह शामिल हैं:-

एसेसरी आइटम

कीमत

फ्रंट एक्सटेंडर

1,550 रुपए

रियर एक्सटेंडर

1,450 रुपए

साइड स्कर्ट

1,710 रुपए

स्पॉइलर

2,590 रुपए

व्हील आर्क क्लैडिंग

3,050 रुपए

रियर विंडशील्ड गार्निश

890 रुपए

बॉडी ग्राफिक्स

2,890 रुपए

मशीन फिनिश अलॉय व्हील्स (चार सेट)

26,360 रुपए

फॉग लैंप गार्निश

410 रुपए से 510 रुपए

क्रोम इंसर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग

1,090 रुपए से 2,490 रुपए 

क्रोम विंडो किट

1,690 रुपए 

क्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाइज़र/ डोर वाइज़र 

1,790 रुपए / 1,990 रुपए 

बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर

330 रुपए से 510 रुपए 

इंटीरियर स्टाइलिंग किट

7,990 रुपए से 8,190  रुपए

डोर सिल गार्ड

790 रुपए

बूट मैट

1,390 रुपए 

फ्लोर मैट

1,190 रुपए से  1,590 रुपए

डिज़ाइनर फ्लोर मैट

1,990 रुपए

सीट कवर

4,990 रुपए से 7,750 रुपए

टचस्क्रीन सिस्टम

11,050 रुपए से 26,990 रुपए

2-डीन ऑडियो सिस्टम

8,990 रुपए से 13,819 रुपए

म्यूज़िक सिस्टम

5,990 रुपए से 8,550 रुपए

स्पीकर

1,025 रुपए से 5,290 रुपए

एयर प्यूरीफायर

4,590 रुपए से 5,260 रुपए

डिजिटल टायर इन्फ्लेटर

2,111 रुपए से 2,590 रुपए

इन-कार वैक्यूम क्लीनर

970 रुपए से 1,990 रुपए

इन-कार मोबाइल फास्ट चार्जर

1,550 रुपए 

ड्यूल पोर्ट मोबाइल चार्जर

1,300 रुपए

स्टीयरिंग व्हील लॉक

1,890 रुपए

ट्रंक ऑर्गेनाइज़र

1,399 रुपए

रियर मोबाइल होल्डर (सीट हुक)

340 रुपए

चाइल्ड सीट

29,900 रुपए

कुशन

1,070 रुपए

कार केयर किट

345 रुपए से 1,525 रुपए

कार पॉलिश

475 रुपए

कार वॉश एंड वैक्स

899 रुपए

कार एसी डिसइंफेक्टेंट

715 रुपए 

कार इंटीरियर क्लीनर

415 रुपए

कंपनी इसके अलावा कई अतिरिक्त एसेसरीज़ जैसे मड फ्लैप्स, फॉग लैंप, बॉडी कवर, सुजुकी कनेक्ट, रिवर्सिंग कैमरा, रियर पार्सल ट्रे और आउटसाइड रियरव्यू मिरर कवर भी दे रही है।  

यह भी पढ़ें : भारत के टॉप 5 ड्राइव-इन मूवी थिएटर जहां खुली हवा में ले सकते हैं फिल्मों का मजा

नई मारुति सेलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (67 पीएस/89 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल मिलता है। बेहतर माइलेज के लिए यह इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ आता है। आप सेलेरियो के वेरिएंट वाइज़ माइलेज फिगर और उनके माइलेज का प्रतिद्वंदियों से कम्पेरिज़न यहां देख सकते हैं।

मारुति की इस कॉम्पेक्ट हैचबैक कार का मुकाबला टाटा टियागो, मारुति सुजुकी वैगन आर, डैटसन गो और हुंडई सैंट्रो से है। कीमत के मोर्चे पर यह प्रतिद्वंदियों से कितनी बेहतर है इसके बारे में जानिए यहां

यह भी देखें: मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति सेलेरियो पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति सेलेरियो

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience