महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एक्स नाम का कराया ट्रेडमार्क, ग्लोबल पिकअप को इस नाम से किया जा सकता है लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 21, 2024 05:04 pm । स्तुतिमहिंद्रा ग्लोबल पिकअप

  • 439 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Scorpio N-based Global Pik Up May Be Called Mahindra Scorpio X

  • महिंद्रा ग्लोबल पिकअप में स्कॉर्पियो एन वाली डिजाइन थीम अपनाई गई है, लेकिन इसकी डिजाइन कुछ ज्यादा दमदार लगती है।

  • इस पिकअप व्हीकल के प्रोडक्शन वर्जन में कई हल्के फुल्के डिजाइन अपडेट दिए जा सकते हैं।

  • इसमें स्कॉर्पियो एन वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन का अपडेटेड वर्जन दिया जा सकता है।

  • भारत में महिंद्रा ग्लोबल पिकअप को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

स्कॉर्पियो एन बेस्ड महिंद्रा ग्लोबल पिकअप से साउथ अफ्रीका में अगस्त 2023 में पर्दा उठा था, हालांकि यह पिकअप ट्रक उस दौरान अपने कॉन्सेप्ट वर्जन में ही नजर आया था। इसके बाद महिंद्रा ने नवंबर 2023 में स्कॉर्पियो एन-बेस्ड पिकअप की डिजाइन भी पेटेंट करवाई थी, अब कंपनी ने भारत में 'स्कॉर्पियो एक्स' नाम को ट्रेडमार्क करवाया है। हालांकि, फिलहाल कंफर्म नहीं है कि महिंद्रा अपने किस मॉडल को यह नाम देगी, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि महिंद्रा ग्लोबल पिकअप के प्रोडक्शन मॉडल को इस नाम से उतारा जा सकता है।

Mahindra Scorpio N-based Global Pik Up May Be Called Mahindra Scorpio X

स्कॉर्पियो एक्स के अलावा महिंद्रा ने और भी कई सारे नाम ट्रेडमार्क करवाए हैं जिनमें ये शामिल हैं:

  • स्कॉर्पियो के 

  • स्कॉर्पियो एल

  • स्कॉर्पियो एम

  • स्कॉर्पियो जेड 

महिंद्रा ने इन सभी नाम को मई 2022 में ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया था, लेकिन इन्हें अभी भी मंजूरी मिलनी बाकी है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर में मिल सकते हैं ये 10 फीचरः 3-डोर थार से बनाएंगे इसे बेहतर, जल्द होगी लॉन्च

महिंद्रा के इस अपकमिंग पिकअप ट्रक से जुड़ी बाकी डिटेल्स पर नजर डालेंगे आगे:

स्कॉर्पियो एन इंस्पायर्ड डिजाइन

Mahindra Global Pik Up

महिंद्रा ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट में स्कॉर्पियो एन एसयूवी वाली ही डिजाइन थीम दी गई है। इस पिकअप ट्रक का फ्रंट लुक स्कॉर्पियो एन से काफी हद तक मिलता जुलता है, आगे की तरफ इसमें इसके जैसी ही हेडलाइट दी गई है। हालांकि, इसकी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटों (डीआरएल) और फ्रंट बंपर की डिजाइन को मॉडिफाइड किया गया है। इसमें स्नोर्कल दिया गया है जिसे ड्राइवर साइड ए-पिलर पर पोजिशन किया गया है। महिंद्रा द्वारा फाइल की गई पेटेंट इमेज में भी ग्लोबल पिकअप की डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही नजर आई थी, लेकिन इसके प्रोडक्शन वर्जन की डिजाइन इससे थोड़ी अलग हो सकती है। यहां देखें नए महिंद्रा पिकअप ट्रक से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स

इंजन और ट्रांसमिशन

Mahindra Global Pik Up

महिंद्रा के इस अपकमिंग पिकअप व्हीकल में स्कॉर्पियो एन एसयूवी वाले एमहॉक 2.2-लीटर डीजल इंजन का अपडेटेड वर्जन दिया जाएगा। यह पिकअप ट्रक फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) ऑप्शन के साथ आएगा। बता दें कि स्कॉर्पियो एन का 2.2-लीटर डीजल इंजन 175 पीएस की पावर और 400 एनएम तक का टॉर्क देता है। स्कॉर्पियो एन में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।

लॉन्च, प्राइस व कंपेरिजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एक्स की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। भारत में इस पिकअप ट्रक को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा ग्लोबल पिकअप की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस और टोयोटा हाइलक्स से रहेगा।

यह भी देखेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा ग्लोबल पिकअप पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगपिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience