नई किया कार्निवल भारत में 2022 में होगी लॉन्च
संशोधित: अप्रैल 29, 2021 10:55 am | सोनू | किया कार्निवल
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
- नई किया कार्निवल नए प्लेटफार्म पर बनी है।
- यह पहले से लंबी, चौड़ी और ऊंची है।
- इसमें नया इंटीरियर, नया स्टीयरिंग व्हील, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया एसी कंट्रोल पेनल दिया गया है।
- इसे 7 सीटर, 8 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।
- इसमें 202पीएस पावर वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन, 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है।
किया कार्निवल को भारत में ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जल्द ही कंपनी भारत में इसका न्यू जनरेशन मॉडल उतारेगी। जानकारी मिली है कि इसका न्यू जनरेशन मॉडल 2022 में भारत में पेश किया जा सकता है।
हाल ही में आयोजित हुए एक इवेंट में किया मोटर्स इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ सेल्स व बिजनेस स्ट्रेटजी ऑफिसर टाई जिन पार्क ने कहा कि ‘हम भारत में नई जनरेशन कार्निवल को उतारने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं।’ भारत में अभी जो कार्निवल एमपीवी बिक रही है वो पुराना जनरेशन मॉडल है और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जुलाई 2020 में ही इसका न्यू जनरेशन मॉडल पेश किया जा चुका है।
ऑल न्यू किया कार्निवल नए प्लेटफार्म पर बेस्ड है। यह भारत में उपलब्ध मॉडल से साइज में ज्यादा बड़ी है। इसका साइज कुछ इस प्रकार हैः-
नई कार्निवल |
कार्निवल भारतीय मॉडल |
अंतर |
|
लंबाई |
5155 मिलीमीटर |
5115 मिलीमीटर |
40 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1995 मिलीमीटर |
1985 मिलीमीटर |
10 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1775 मिलीमीटर |
1755 मिलीमीटर |
20 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
3090 मिलीमीटर |
3060 मिलीमीटर |
30 मिलीमीटर |
नए मॉडल को कंपनी ने पूरी तरह से अपडेट किया है। इसमें नए अलॉय व्हील, नया सी पिलर, कनेक्टेड टेल लैंप और शार्प कर्व लाइनें दी गई है। इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, अपडेट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रोटरी गियर डायल और नया एसी कंट्रोल पेनल दिया गया है।
इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम पर कैमरा लगा है जिससे फ्रंट सीट पर बैठा व्यक्ति अपनी गर्दन घुमाए बिना पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर को देख सकता है। इसमें पहले से ज्यादा वायरलेस चार्जर और लेटेस्ट यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।
इसे 7 सीटर, 8 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस किया कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट, लैन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और हाईवे ड्राइविंग असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। भारत आने वाले मॉडल में भी ये फीचर मिलने की उम्मीद है।
2021 किया कार्निवल में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जिसका पावर आउटपुट 202पीएस/440एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसके अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन भी मिलता है जिसका पावर आउटपुट 294पीएस है। हालांकि भारत में यह इंजन मिलने की संभावनाएं कम ही है।
वर्तमान में किया कार्निवल की प्राइस 24.5 लाख से 33.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। नई कार्निवल की प्राइस इससे ज्यादा हो सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप मॉडल से है। वहीं इस प्राइस रेंज में फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारें भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : किया मोटर्स की भारत में सेडान कार उतारने में नहीं है कोई दिलचस्पी, एसयूवी और एमपीवी कारों पर रहेगा कंपनी का फोकस