जीप मेरेडियन फेसलिफ्ट हुई स्पॉट,इसबार मिलेगा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर

प्रकाशित: मई 20, 2024 07:09 pm । भानुजीप मेरिडियन

  • 410 Views
  • Write a कमेंट

Jeep Meridian Facelift Spied

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट के लॉन्च होने के बाद अमेरिकन कारमेकर जीप भारत में जीप मेरेडियन के फेसलिफ्ट मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 2024 जीप मेरेडियन के लेटेस्ट स्पाय शॉट्स के जरिए इसकी नई डीटेल्स सामने आई है और माना जा रहा है कि ये जल्द लॉन्च हो सकती है। मेरेडियन फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलेगा खास,ये आप जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर

Jeep Meridian Facelift Spied

नई जीप मेरेडियन के एक्सटीरियर में ​नई ग्रिल और  सिल्वर फिनिशिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर नजर आ सकता है। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ नया हेडलाइट सेटअप भी दिया जा सकता है। टे​स्ट किए जा रहे मॉडल में फ्रंंट बंपर पर राडार भी देखा गया था जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स,नए डिजाइन की टेललाइट सेटअप और अपडेटेड रियर बंपर भी दिए जा सकते हैं। 

इंटीरियर

Jeep Meridian Facelift Interiors

नई सीट अपहोल्स्ट्री के अलावा मेरेडियन एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन में ज्यादा बदलाव नजर आने की संभावना कम है। हालांकि जीप इसमें कंपास के नाइट ईगल एडिशन की तरह डैशकैम यूनिट और रियर विंडो ब्लाइंड्स जैसी बेसिक एसेसरीज दे सकती है। बता दें कि इसके मौजूदा मॉडल में 10.2 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और 9-स्पीकर अल्पाइन-ट्यून ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

जीप मेरेडियन 2024 मॉडल में मैकेनिकल पार्ट पर बदलाव होने की संभावना भी कम ही है। इसमें पहले की तरह 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन ही मिलेगा जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसके टॉप वेरिएंट्स में फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा। 

संभावित कीमत और मुकाबला

मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई जीप मेरेडियन की कीमत ज्यादा हो सकती है। इसकी मौजूदा कीमत 33.60 लाख रुपये से लेकर 39.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और एमजी ग्लोस्टर से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience