जीप कंपास का 4x4 डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट है 4x2 मॉडल से ज्यादा फुर्तिला, जानिए कैसी है इसकी ऑन रोड परफॉर्मेंस

प्रकाशित: मार्च 01, 2024 06:49 pm । सोनूजीप कंपास

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

फ्रंट-व्हील-ड्राइव डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स को पिछले साल लॉन्च किया गया था

Jeep Compass Performance Comparison

जीप कंपास का पिछले साल नया एंट्री लेवल 4x2 (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स लॉन्च किया गया था। इससे पहले डीजल-ऑटोमेटिक का ऑप्शन इसमें केवल फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में मिलता था। हाल ही में हमनें इसके नए वेरिएंट का परफॉर्मेंस टेस्ट किया है और इसका कंपेरिजन 4x4 डीजल ऑटोमेटिक कंपास से किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

एसेलरेशन

Jeep Compass

टेस्ट

2-लीटर डीजल एटी 4X2

2-लीटर डीजल एटी 4X4

0-100 किलोमीटर प्रति घंटा

11.24 सेकंड

10.89 सेकंड

क्वार्टर मील

17.77 सेकंड @ 125.11 किलोमीटर प्रति घंटा

17.99 सेकंड @ 122.65 किलोमीटर प्रति घंटा

20-80 किलोमीटर प्रति घंटा

7.3 सेकंड

7.11 सेकंड

एसेलरेशन टेस्ट में कंपास 4x4 वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में कम समय लगा। हालांकि क्वाटर मील टेस्ट में इसका नया फ्रंट-व्हील-ड्राइव वेरिएंट बेहतर साबित हुआ।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा एन लाइन एसयूवी पर लॉन्च से पहले पहुंचा दो महीने का वेटिंग पीरियड

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इन दोनों वेरिएंट्स में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इनमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इन दोनों वेरिएंट में अंतर केवल ड्राइवट्रेन का है।

ब्रेकिंग

Jeep Compass

टेस्ट

2-लीटर डीजल एटी 4X2

2-लीटर डीजल एटी 4X4

100-0 किलोमीटर प्रति घंटा

42.86 मीटर

40.84 मीटर

80-0 किलोमीटर प्रति घंटा

26.6 मीटर

25.55 मीटर

यहां तक कि हमारे ब्रेकिंग टेस्ट में भी फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट ज्यादा बेहतर साबित हुआ। यह मॉडल 100 किलोमीटर प्रति घंटा और 80 किलोमीटर प्रति घंटा दोनों टेस्ट में कम दूरी पर रूक गया। इन दोनों वेरिएंट्स में राइडिंग के लिए 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। 100-0 किलोमीटर प्रति घंटा के टेस्ट में 4x4 वेरिएंट करीब 2 मीटर और 80-0 किलोमीटर प्रति घंटा के टेस्ट में करीब 1 मीटर पहले रूक गया था।

प्राइस

Jeep Compass

जीप कंपास की कीमत 20.69 लाख रुपये से 32.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके 4x4 डीजल ऑटोमेटिक टॉप वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा है जबकि 4x2 डीजल ऑटोमेटिक की प्राइस 26.69 लाख रुपये से शुरू होती है। जीप कंपास का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कोडिएक और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः जीप कंपास ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience