सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 27 अप्रैल को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: अप्रैल 25, 2023 01:13 pm । स्तुतिसिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस

  • 673 Views
  • Write a कमेंट

यह नई थ्री-रो कॉम्पेक्ट एसयूवी होगी जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से रहेगा

Citroen C3 Aircross

  • सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की फ्रंट प्रोफाइल की डिज़ाइन सी3 और सी5 एयरक्रॉस कार का ही कॉम्बिनेशन लगती है।
  • इसका इंटीरियर 10.2-इंच टचस्क्रीन यूनिट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ सी3 हैचबैक जैसा ही नज़र आता है।
  • इसमें सेकंड रो पर एसी वेंट्स के साथ स्पीड कंट्रोल फीचर दिया गया है।
  • सी3 एयरक्रॉस में क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • इस एसयूवी कार में सी3 हैचबैक वाला ही 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) दिया जा सकता है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है।
  • भारत में सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

सिट्रोएन जल्द कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में सी3 एयरक्रॉस को उतारने वाली है। भारत में इस गाड़ी से 27 अप्रैल को पर्दा उठेगा, लेकिन इससे पहले इस एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों से हमें इस गाड़ी की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इसमें दिए जाने वाले हाइलाइट फीचर्स का आइडिया हमें जरूर लग गया है।

Citroen C3 Aircross

एक्सटीरियर डिज़ाइन

नई तस्वीरों में सी3 एयरक्रॉस कार की फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है जो सी3 और सी5 एयरक्रॉस कार का ही कॉम्बिनेशन लग रही है। आगे की तरफ इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है जो तीनों मॉडल्स में एक जैसा है, लेकिन इसके हेडलैंप का स्टाइल सी3 हैचबैक से मिलता-जुलता लगता है।

आगे की तरफ इसमें स्प्लिट ग्रिल सेटअप और ब्रश्ड सिल्वर स्किड प्लेट एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे बोल्ड लुक देते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा इसमें यूनीक स्टाइल के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

Citroen C3 Aircross

इंटीरियर डिजाइन

सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के केबिन का डिजाइन सी3 हैचबैक से एकदम मिलता-जुलता होगा। इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और यूनीक एसी वेंट्स दिए गए हैं। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं इसमें रोटरी एसी डायल्स दिए गए हैं,  जबकि इसमें डे/नाइट आईआरवीएम और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स का अभाव है। इस एसयूवी कार में नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जिस पर टैकोमीटर पोज़िशन किया गया है।

Citroen C3 Aircross

सेकंड रो पर इसमें स्पीड एडजस्टमेंट के साथ अलग-अलग एसी वेंट्स दिए जाएंगे। तस्वीरों में इस कार में तीसरी रो पर हमें सीमित नीरूम स्पेस देखने को मिला है जिसकी पूरी जानकारी हमें लॉन्च के बाद ही पता चलेगी। इसमें तीसरी रो के पैसेंजर के लिए दो टाइप-ए यूएसबी पोर्ट दिए जाएंगे।

फीचर्स

सी3 एयरक्रॉस में 10.2-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के अलावा वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Citroen C3 Aircross

पावरट्रेन

अनुमान है कि इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में सी3 हैचबैक वाला ही 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर आउटपुट सबकॉम्पेक्ट एसयूवी और प्रीमियम हैचबैक कारों से मिलता जुलता है। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस भी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत में अगले तीन महीने में उतारी जा सकती हैं ये टॉप 10 कारें

प्राइस

भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर और एमजी एस्टर से रहेगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन किया कैरेंस और मारुति अर्टिगा जैसी एमपीवी कारों से भी होगा।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience