जा निए नई स्कोडा कोडिएक से जुड़ी पांच खास बातें
प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2023 11:13 am । सोनू । स्कोडा कोडिएक 2024
- 339 Views
- Write a कमेंट
नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के अलावा कोडिएक में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी शामिल है
2024 स्कोडा कोडिएक से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठ गया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को अपडेट किया गया है, साथ ही में कई नए फीचर और कई इंजन ऑप्शन भी दिए गए हैं। स्कोडा कोडिएक एसयूवी को 2016 में लॉन्च के बाद से अब पहली बार बड़ा अपडेट मिला है। नई कोडिएक कार में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः
नया डिजाइन
नई स्कोडा कोडिएक के डिजाइन में कई अहम अपडेट हुए हैं, हालांकि इसमें स्कोडा की पारंपरिक बटरफ्लाई ग्रिल डिजाइन को बरकरार रखा गया है। नई कोडिएक में अब पतली स्प्लिट हेडलाइटें, और हनीकॉम्ब पेटर्न वाले एयरडैम से जुड़ा नया बंपर दिया गया है।
साइड से 2024 कोडिएक पुराने मॉडल जैसी ही है, हालांकि यहां पर इसमें सी पिलर के बाद बदलाव नजर आते हैं और बेस विंडोलाइन ऊपर की तरफ जाती हुई दिखाई देती है। राइडिंग के लिए इसमें नए 20-इंच अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें नई सी-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और नया बंपर दिया गया है। पीछे से भी ये एसयूवी कार शार्प और स्टाइलिश नजर आ रही है।
ज्यादा बूट स्पेस
मौजूदा स्कोडा कोडिएक में तीनों रो की सीटें सीटिंग पोजिशन में रहने पर 270 लीटर का बूट स्पेस् मिलता है। 2024 कोडिएक के 7 सीटर वेरिएंट में अब तीनों रो की सीटें सीटिंग पोजिशन में होने पर 340 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस हिसाब से देखा जाए तो इसमें पहले से 70 लीटर ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है। तीसरी रो की सीटों को फोल्ड करने के बाद इसका बूट स्पेस 845 लीटर हो जाता है जो पहले से 80 लीटर से ज्यादा है।
नया केबिन
स्कोडा ने नई कोडिएक कार के केबिन को पूरी तरह से अपडेट कर दिया है। स्कोडा ने कार के केबिन में अच्छे मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। इसमें अब मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। डैशबोर्ड पर 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। नई कोडिएक में ड्राइव सिलेक्टर स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ दिया गया है। वहीं क्लाइमेट कंट्रोल सेक्शन को सेंट्रल वेंट्स के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है, जिसमें इंर्फोमेशन कलर डिस्प्ले के साथ मल्टीफंक्शनल रोटरी डायल्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर (एक समय में दो फोन चार्ज), और यूएसबी-सी फास्ट चार्जर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें पहली बार हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी गई है जिसे ऑप्शनल फीचर के तौर पर रखा गया है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 2024 स्कोडा कोडिएक में नौ एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। नई स्कोडा एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लैन असिस्ट और पार्किंग असिस्ट फंक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक की प्राइस लिस्ट हुई अपडेट
प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन
नई जनरेशन स्कोडा कोडिएक में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी शामिल है। नीचे देखिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारीः
1.5-लीटर टीएसआई माइल्ड-हाइब्रिड |
1.5-लीटर टीएसआई |
1.5-लीटर टीडीआई |
1.5-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड |
|
पावर |
150पीएस |
204पीएस |
150पीएस/193पीएस |
204पीएस |
टॉर्क |
250एनएम |
320एनएम |
360एनएम/ 400एनएम |
350एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीएसजी |
7-स्पीड डीएसजी |
7-स्पीड डीएसजी |
6-स्पीड डीएसजी |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
ऑल व्हील ड्राइव |
फ्रंट व्हील ड्राइव / ऑल व्हील ड्राइव |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन में 25.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जो इलेक्ट्रिक मोड में 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके अलावा यह 50 किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि भारत आने वाली नई कोडिएक एसयूवी में इनमें से कौनसे इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
नई स्कोडा कोडिएक को भारत में जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और एमजी ग्लोस्टर से रहेगा।