2021 फोर्स गुरखा भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 13.59 लाख रुपये
संशोधित: सितंबर 28, 2021 10:47 am | भानु | फोर्स गुरखा
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
2021 फोर्स गुरखा (2021 force gurkha) भारत में लॉन्च हो गई है। ये एसयूवी केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध रहेगी जिसकी कीमत 13.59 लाख रुपये रखी गई है। इस कार की बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है जिसे 25000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से दशहरे के दिन से शुरू की जाएगी।
2021 फोर्स गुरखा को पहले की तरह बॉक्सी डिजाइन दिया गया है, हालांकि अब कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में काफी सारे अपडेट कर दिए हैं। इसमें नए पेनल और विंडो व विंडस्क्रीन के लिए नए ग्लास पेन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए फॉग लैंप और डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप भी दिए गए हैं।
कंपनी ने इसमें 5 कलर्स: ऑरेन्ज,रेड,ग्रीन,व्हाइट और ग्रे कलर की चॉइस रखी है।
साइज
|
फोर्स गुरखा |
लंबाई |
4116 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1812 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
2075 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2400 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लीयरेंस |
205 मिलीमीटर |
फोर्स की इस ऑफ-रोडर एसयूवी कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, फोर-स्पीकर सेटअप, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : 2021 फोर्स गुरखा Vs महिंद्रा थार: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
इंजन |
2.6-लीटर डीजल |
पावर |
91पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल |
ऑल व्हील ड्राइव |
उपलब्ध |
नई गुरखा में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन (लो रेंज गियरबॉक्स के साथ) दी गई है। इस एसयूवी में पहले की तरह ही मैनुअल (फ्रंट व रियर) लॉकिंग डिफ्रेंशियल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर एंटी रोल बार और एयर इंटेक स्नोर्कल भी दिए गए हैं।
इस कार का सीध मुकाबला महिंद्रा थार से रहेगा। बाद में ये कार अपकमिंग मारुति जिम्नी को भी टक्कर देती नजर आएगी। नई गुरखा अक्टूबर से टेस्ट ड्राइवर के लिए भी उपलब्ध रहेगी और कस्टमर्स इसकी टेस्ट ड्राइव ऑनलाइन बुक करा सकते है।
यह भी देखें: फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस