बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज फेसलिफ्ट 24 जून को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: जून 17, 2021 06:51 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2021-2024

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

BMW 5 Series 2021

  • फेसलिफ्ट 5 सीरीज में पतले एलईडी हेडलैंप, बड़ी फ्रंट ग्रिल और नया बंपर दिया जाएगा।
  • इसके केबिन में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
  • इसमें 190पीएस 2.0 लीटर डीजल, 265पीएस 3.0 लीटर डीजल और 252 पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन, 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेंगे।
  • इसका कंपेरिजन मर्सिडीज ई-क्लास, ऑडी ए6 और वोल्वो एस90 से होगा। 

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) को जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि भारत में इसे 24 जून 2021 को लॉन्च किया जाएगा। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर शामिल किए जाएंगे।

एक्सटीरियर की बात करें तो नई 5 सीरीज सेडान में अपडेट फ्रंट ग्रिल, पतले एलईडी हेडलैंप, नए बंपर और नई एलईडी टेल लाइटें दी जाएंगी।

इसका इंटीरियर लेआउट पहले जैसा ही होगा। हालांकि बदलाव के तौर इसमें ग्लोसी ब्लैक इनसर्ट के साथ दो नई थीम शामिल की जाएगी। इस सेडान कार में बीएमडब्ल्यू के आईड्राइव का लेटेस्ट वर्जन, कंपनी का इन-कार कम्यूनिकेशन और इंटरटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ओटीए अपग्रेड जैसे फीचर भी मिलेंगे।

2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज में ऑप्शनल पार्किंग और रिवर्स असिस्टेंस फंक्शन, लैन कीपिंग असिस्ट और लैन चेंज असिस्ट जैसे ड्राइवर असिस्टेंस फीचर भी दिए जाएंगे।

इसमें मौजूदा मॉडल वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन (190पीएस/400एनएम), 3.0 लीटर डीजल इंजन (265पीएस/620एनएम) और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (252पीएस/350एनएम) दिए जा सकते हैं। सभी इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

भारत में 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस लग्जरी कार की कीमत 56 लाख से 69.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, ऑडी ए6 और वोल्वो एस90 से होगा।

यह भी पढ़ें : 2021 बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 67.90 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience