मारुति जिम्नी समिट सीकर एसेसरी पैक की इन 8 तस्वीरों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: मई 24, 2023 05:23 pm । भानुमारुति जिम्नी

  • 683 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Jimny Accessories

मारुति जिम्नी को खरीदने की तैयारी कर चुके कई ग्राहकों ने अपनी ऑफ रोडर को स्पेशल बनाने की प्लानिंग कर चुके होंगे। मगर अपने लोकल मॉडिफिकेशन स्टोर पर जाने से पहले डालिए नजर उन एसेसरीज पर जो आप सीधे ही मारुति सुजुकी से खरीद सकते हैं। जिम्नी को मार्केट में पेश करने से पहले मारुति ने इसका समिट सीकर नाम से एसेसरीज पैक से लैस किटेड वर्जन शोकेस किया है जिसकी तस्वीरें आप देख सकेंगे आगेः

Maruti Jimny Accessories

जिम्नी के इस एसेसरीज वाले वर्जन को येलो शेड में पेश किया गया है और इसमें ज्यादा रग्ड अपील के लिए कई तरह के कस्टमाइजेशन भी किए गए हैं। 

Maruti Jimny Accessories

इसके फ्रंट में स्किड प्लेट को स्टाइलिश गार्निशिंग दी गई है जो इसे एक स्ट्रॉन्ग मैटल लुक दे रहा है। 

Maruti Jimny Accessories

जिम्नी में बॉडी क्लैडिंग स्टैंडर्ड दी जाएगी मगर एसेसरीज के पार्ट के तौर पर आप एडिशनल डोर क्लैडिंग भी लगवा सकेंगे। इसके अलावा इसमें ‘जिम्नी‘ के इंस्क्रिप्शन के साथ डार्क क्रोम एप्लीक भी दी गई है। साथ ही इसमें माउंटेंस के डेकेल भी दिए गए हैं जो ये दर्शाते हैं कि ये एक पहाड़ी इलाकों में चलाने लायक कार भी है। 

यह भी पढ़ेंः मारुति जिम्नी Vs महिंद्रा थार पेट्रोल: माइलेज कंपेरिजन

Maruti Jimny Accessories

समिट सीकर पैक के तहत डोर वाइजर्स और ओआरवीएम पर गार्निश भी दी जाएगी। 

Maruti Jimny Accessories

इसके पीछे की ओर बूट माउंटेड स्पेयर व्हील कवर के लिए भी कॉस्मैटिक गार्निश की गई है। हालांकि ये समिट सीकर पैक का हिस्सा नहीं है। 

इसके अलावा शोकेस की गई एसेसरीज में रूफ माउंटेड लगेज रैक के साथ रूफ रेल्स भी शामिल है। 

Maruti Jimny Accessories

इसके अलावा कस्टमर्स टेंट/कैनोपी को भी चुन सकते हैं जो रूफ रेल्स से डीटेच होने जैसी लग रही है। इस सेटअप के साथ आपको एक प्रॉपर कैंपिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा फिर चाहे मौसम कैसा भी हो क्यों ना हो। 

इसके केबिन को भी कुछ गार्निशिंग और सिल प्लेट के साथ ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। आप चाहें तो अलग तरह के सीट कवर भी चुन सकते हैं जिसकी तस्वीर उपर दी गई है। इसमें ब्लैक ब्राउन थीम के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा यहां ब्राउन और ब्लैक सीट कुशंस भी नजर आ रहे हैं। 

Maruti Jimny Accessories

इसके एसेसरीज और समिट सीकर पैक की कीमत से तो पर्दा नहीं उठाया गया है मगर हमारा मानना है कि जिम्नी के साथ इसकी कीमत 70,000 रुपये तक हो सकती है। 

जिम्नी एसयूवी में 105 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 4 डब्ल्यूडी स्टैंडर्ड मिलेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी जाएगी। इस ऑफ रोडर कार की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है जिसे जून 2023 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति जिम्नी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience