• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 डीजल वेरिएंट्स की निर्धारित समय से पहले शुरू हुई डिलीवरी, वेटिंग पीरियड हुआ 7 महीने

प्रकाशित: नवंबर 30, 2021 07:22 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

  • नवंबर के आखिरी सप्ताह तक शुरू होनी थी एक्सयूवी700 के डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी मगर कंपनी ने पहले ही की शुरू
  • 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड पहुंच चुका है इस कार पर
  • 200 बीएचपी की पावर वाला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और दो तरह के पावर ट्युनिंग 155पीएस/185पीएस वाले डीजल इंजन की चॉइस दी गई है इस कार में 
  • इसके टॉप वेरिएंट एएक्स7 डीजल ऑटोमैटिक में दिया गया है ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन

महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी700 एसयूवी का डीजल मॉडल बुक करा चुके कस्टमर्स को उसकी डिलीवरी देना शुरू कर दिया है। पहले कंपनी इसकी डिलीवरी नवंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू करने वाली थी मगर उससे पहले ही ये काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा एक्सयूवी700 पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी अक्टूबर से ही दी जानी शुरू की जा चुकी है। हालांकि अब भी इस एसयूवी कार पर शहरों के अनुसार 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। 

लॉन्च के बाद से अब तक महिंद्रा एक्सयूवी700 कार की प्राइस दो बार बढ़ाई जा चुकी है और अब 2022 में एक बार फिर तीसरी बार इसकी प्राइस में इजाफा किया जा सकता है। इस एसयूवी कार की प्राइस 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये (एक्सशोरूम,दिल्ली) के बीच है। ये कार एमएक्स और एएक्स सीरीज में उपलब्ध है जहां एएक्स सीरीज वाले वेरिएंट्स में 7 सीटर वर्जन का ऑप्शन भी दिया गया है। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 का केबिन काफी फीचर रिच है जिसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले एवं वायरलेस चार्जिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है। 

इसके अलावा इस कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट और हाई-बीम असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग भी दिए गए हैं और इस कार को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। 

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स : क्या इस वेरिएंट में मिलेंगे आपकी जरूरत वाले सभी फीचर्स?

नई महिंद्रा एक्स्यूवी700 में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (200 पीएस/380 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस/ 450 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। वहीं इसमें ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का फीचर भी मौजूद है। 

सेगमेंट में इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से होगा।

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 : क्या ज्यादा कीमत देकर इस वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
V
vikram a vernekar
Dec 2, 2021, 3:09:39 PM

Delivery was mentioned as 2 to 3 months at the time of booking. Now I've received an email with the delivery mentioned as May, 2022. Even this is not confirmed. Can I get the vehicle sooner?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    l
    lucky soni
    Dec 1, 2021, 11:38:03 PM

    Please sir emergency need hai is car ki mere pass Abhi koi car nahi jab mene booking ki thi us time mujhe bola gya the ki 2 month me delivery mil jayegi but mujhe abhi tak koi response nahi mila

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience