सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की प्राइस में हुआ इजाफ, 98,000 रुपये तक बढ़े दाम
प्रकाशित: जनवरी 14, 2022 12:54 pm । स्तुति । सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022
- 5.5K Views
- Write a कमेंट
-
यह एसयूवी कार दो वेरिएंट फील और शाइन में आती है।
-
इसका फील वेरिएंट 94,000 रुपये महंगा हो गया है।
-
इन दोनों वेरिएंट को ड्यूल-टोन ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
-
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस कार के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन और 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
-
इस एसयूवी कार की प्राइस 32.24 लाख रुपये से 33.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
सिट्रोएन ने सी5 एयरक्रॉस एसयूवी कार की प्राइस में इजाफा किया है। यह एसयूवी कार दो वेरिएंट फील और शाइन में आती है। यहां देखें इसकी नई कीमतें :-
वेरिएंट |
नई कीमतें |
पुरानी कीमतें |
अंतर |
फील |
31.3 लाख रुपये |
32.24 लाख रुपये |
+ 94,000 रुपये |
फील ड्यूल टोन |
31.8 लाख रुपये |
32.74 लाख रुपये |
+ 94,000 रुपये |
शाइन |
32.8 लाख रुपये |
33.78 लाख रुपये |
+ 98,000 रुपये |
शाइन ड्यूल टोन |
32.8 लाख रुपये |
33.78 लाख रुपये |
+ 98,000 रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है
कंपनी ने इसकी कीमतें बढ़ाने की वजह अंतरराष्ट्रीय फ्राइट कॉस्ट और कमोडिटी में बढ़ोतरी बताई है। नवंबर 2021 के बाद यह दूसरी बार है जब इस एसयूवी कार की प्राइस में इज़ाफा हुआ है।
सी5 एयरक्रॉस कार के भारतीय वर्जन में 2.0-लीटर डीजल इंजन (177 पीएस/400 एनएम), 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
सेगमेंट में सी5 एयरक्रॉस कार का मुकाबला फोक्सवैगन टिग्वान, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से है। कंपनी ने हाल ही में फेसलिफ्ट सी5 एयरक्रॉस कार से पर्दा उठाया है। अनुमान है कि भारत में यह गाड़ी 2023 तक लॉन्च हो सकती है।
यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful