• English
    • Login / Register

    जल्द ऑडी लाएगी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान कार, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

    प्रकाशित: अगस्त 17, 2021 06:43 pm । स्तुतिऑडी ई-ट्रॉन जीटी

    • 2K Views
    • Write a कमेंट

    • ऑडी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार को भारत में सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

    • ई-ट्रोन जीटी में 95 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार यह गाड़ी 487 किलोमीटर तक की रेंज तय करेगी। 

    •  ऑडी की इस अपकमिंग कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर्ड फ्रंट सीटें दी जा सकती हैं।

    • भारत में इसकी प्राइस 1 करोड़ से ज्यादा (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। 

    भारत की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान जल्द लॉन्च हो सकती है। यहां हम मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि ऑडी ई-ट्रोन जीटी की बात कर रहे हैं। इसका संकेत हमें कंपनी के हाल ही में जारी हुए टीज़र से मिला है। यह ई-ट्रोन एसयूवी के बाद भारत में ऑडी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।

    ऑडी ई-ट्रोन जीटी कार अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कुल दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और आरएस (परफॉरमेंस वर्जन) में आती है। हमें फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी यहां इसके कौनसे वेरिएंट्स पेश करेगी। यह इलेक्ट्रिक ग्रैंड टूरर पोर्श टायकन वाले वाले प्लेटफार्म पर बनी है।

    अनुमान है कि ई-ट्रोन जीटी के केबिन में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑडी का नया एमएमआई टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (जैसा ए6, ए8एल और क्यू8 में देखा गया है), क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिज़िकल नॉब और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। कंपनी इस कार में पावर्ड फ्रंट सीटों के अलावा आरएस वेरिएंट वाले कुछ फीचर्स जैसे स्पोर्टी सीटें, इंस्ट्रूमेंटेशन और रेड स्टिचिंग दे सकती है।

    अब नज़र डालते हैं इन दोनों वेरिएंट्स की पावरट्रेन पर:- 

     

    ई-ट्रोन जीटी 

    आरएस ई-ट्रोन जीटी 

    पावर 

    476 पीएस (530 पीएस लॉन्च कंट्रोल के दौरान 2.5 सेकंड के लिए)

    598 पीएस (646 पीएस लॉन्च कंट्रोल के दौरान 2.5 सेकंड के लिए)

    टॉर्क 

    630 एनएम (640 एनएम बूस्ट मोड में 2.5 सेकंड के लिए)

    830 एनएम

    बैटरी पैक 

    95 किलोवाट आवर (फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

    रेंज (डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार)

    487 किलोमीटर तक 

    टॉप स्पीड 

    245 किलोमीटर/घंटे 

    250 किलोमीटर/घंटे 

    अनुमान है कि ऑडी अपनी इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में सितंबर तक लॉन्च सकती है। भारत में इस गाड़ी की प्राइस 1 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला जगुआर आई-पेस और मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूसी से होगा।

    यह भी पढ़ें : क्या 11.99 लाख रुपये कीमत पर महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेना रहेगा सही या फिर लेनी चाहिए दूसरी कॉम्पैक्ट कार, जानिए यहां

    was this article helpful ?

    ऑडी ई-ट्रॉन जीटी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on ऑडी ई-ट्रॉन जीटी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कूपे कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience