भारत में सितंबर से एसेंबल होगी वोल्वो एक्ससी60
प्रकाशित: जुलाई 06, 2018 12:21 pm । raunak । वोल्वो एक्ससी60
- 21 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो इन दिनों दूसरी जनरेशन की एक्ससी60 पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि सितंबर 2018 से इसे भारत में एसेंबल किया जाएगा। भारत में लॉकली एसेंबल होने वाली यह वोल्वो की तीसरी कार होगी। अभी कंपनी यहां एक्ससी90 और एस90 को एसेंबल कर रही है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकली एसेंबल होने की वजह से इसकी कीमत में कमी आयेगी। मौजूदा एक्ससी60 की कीमत 57.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3 और ऑडी क्यू5 से है।
वोल्वो एक्ससी60 केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इस में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 235 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
यह भी पढें : वोल्वो एक्ससी40 लॉन्च, कीमत 39.9 लाख रूपए