वोल्वो ने एस-90 से उठाया पर्दा, भारत में अगले साल होगी लॉन्च
संशोधित: दिसंबर 03, 2015 06:03 pm | arun
- 21 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो ने अपनी नई लग्ज़री सैलून एस-90 से पर्दा उठा दिया है। इस कार का सीधा मुकाबला मर्सेडीज़ ई-क्लास, ऑटी ए-6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ और जगुआर एक्सएफ से होगा। भारत में इस कार को 2016 की चौथी तिमाही में लॉन्च करने की योजना है, यानी अगले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच यह कार भारतीय बाजार में उतरेगी। कीमतों का पता भी तभी चलेगा।
एस-90 की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का डीजल टी-8 ट्विन इंजन लगा होगा साथ ही हाईब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। यह इंजन 394 बीएचपी की ताकत देगा। इस इंजन का इस्तेमाल अभी वोल्वो की एक्सी-90 में हो रहा है।
वोल्वो ग्रुप के प्रेसिडेंट और सीईओ हैक्कन सैमुअलसन के मुताबिक ‘एक्स-90 के लॉन्च के साथ हमने यह संदेश देने की कोशिश की है कि हम बाजार में बड़ी पारी खेलने को तैयार हैं। पांच साल में हमने 11 अरब डॉलर का निवेश किया। इसका मकसद न सिर्फ वोल्वो कारों को नया रूप और इमेज़ देना था बल्कि वोल्वो कार ब्रांड को आज के हिसाब से ज्यादा प्रासंगिक बनाने के वादे को भी निभाना था। जिसे हमने पूरा किया है।’
एस-90 कार में वोल्वो का पायलट एसिस्ट फीचर मिलेगा। वोल्वो के मुताबिक यह सिस्टम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की हाईस्पीड पर भी कार के स्टियरिंग को कंट्रोल में रखेगा ताकि कार अपनी लेन से इधर-उधर न हो। इसके अलावा कार में कुछ नए सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। इनमें एक है जानवरों को डिटेक्ट करने वाला फीचर, अगर कार के रास्ते में कोई बड़ा जानवर मौजूद है या अचानक आ रहा है तो यह उसका पता लगा लेगा और ड्राइवर को सूचित कर देगा। इतना ही नहीं, यह सिस्टम ऐसी किसी आपात स्थिति में ब्रेक लगाने में भी मदद करेगा।
वोल्वो ऑटो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टॉम वॉन बॉन्सडॉर्फ ने एस-90 के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि ‘एस-90 को लेकर हम भारत में काफी उत्साहित हैं। एक्ससी-90 की सफलता के बाद हमें पूरी उम्मीद है कि नई एस-90 भारत में लग्जरी सेडान चाहने वाले वर्ग को जरूर पंसद आएगी।’
एस-90 के डिज़ायन पर बात करते हुए वोल्वो कार ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (डिज़ायन) थॉमस इंगेनलाथ ने बताया कि ‘हमारा विचार एक बिल्कुल ही नया प्रॉडक्ट उतारने का था। जो इस पारंपरिक वर्ग में हटकर दिखे। प्रॉडक्ट ऐसा हो जिसे देखने पर लीडरशिप और विश्वास की झलक मिले। इंटीरियर के मामले में तो हम इस कार को नेक्सट लेवल पर ले गए हैं। जिसमें लोगों को बेहतरीन लग्जरी के साथ कंफर्ट और कंट्रोल दोनों ही मिलेगा।’
कीमत मामले में एस-90 पर वोल्वो ने अभी कोई संकेत नहीं दिए हैं। अभी तक वोल्वो ने खासकर भारतीय बाजार में जो भी मॉडल उतारे हैं उन्हें बेहद प्रतिस्पर्धी दामों पर उतारा है, वो भी बिना किसी फीचर में कटौती किए हुए। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लग्जरी बाजार में पकड़ को मजबूत बनाने के लिए वोल्वो एस-90 के मामले में भी ऐसी ही कुछ रणनीति अपना सकती है।
यह भी पढ़ें