वोल्वो ने दिखाई अपनी अपकमिंग कार एस60 क्राॅस कंट्री
प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2015 04:13 pm । konark । वोल्वो एस60 2015-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
स्वीडन की वाहन निर्माता कम्पनी वोल्वो ने अपनी अपकमिंग कार एस60 क्राॅस कंट्री को 2015 डेटरोइट मोटर शो में दिखाया है। इसके साथ ही कम्पनी ने यह भी घोषणा कर दी है कि इस क्राॅस सेडान कार को 2016 के बीच में लाॅन्च किया जाएगा। कार की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इसकी कीमत 50 लाख रूपए के करीब रहेगी।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस क्राॅस सेडान को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फ्रंट व्हील ड्राइव व फोर व्हील ड्राइव आॅप्शन में उतारा जाएगा। भारतीय बाजार में इसे 2.4लीटर, 5-सिलेन्डर डी4 (D4) डीजल इंजन में उतारने की संभावना है, जो 178बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। वोल्वो एस60 क्राॅस कंट्री का ग्राउण्ड क्लीयरेंस रेगुलर एस60 सेडान से 65एमएम अधिक है, जिससे यह क्राॅस सेडान आॅफ रोड पर भी आसानी चलाई जा सकेगी।
सोर्स: आॅटोकार इण्डिया
अधिक पढ़ेंः वोल्वो इण्डिया को मिले XC90 के 266 प्री-आॅर्डर