कॉम्पैक्ट सेडान ला सकती है फाॅक्सवेगन, आॅटो एक्सपो-2016 में दिखेगा नया माॅडल
संशोधित: नवंबर 26, 2015 01:22 pm | manish
- 13 Views
- Write a कमेंट
अब फाॅक्सवेगन भी कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में हाथ आजमाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले साल फरवरी में आयोजित होने जा रहे आॅटो एक्सपो में अपने नए मॉडल से पर्दा हटा सकती है। फाॅक्सवेगन के इस नए माॅडल का सीधा मुकाबला फोर्ड एस्पायर, मारूति सुजु़की स्विफ्ट डिज़ायर, होण्डा अमेज़, टाटा जेेस्ट व हुंडई एक्सेंट से होगा। माना जा रहा है कि इस काॅम्पेक्ट सेडान को फाॅक्सवेगन के पॉप्युलर हैचबैक माॅडल पोलो के प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जाएगा।
हालांकि फाॅक्सवेगन की ओर से अभी तक नए माॅडल के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस काॅम्पेक्ट सेडान में 1.2-लीटर, 3 सिलेण्डर एमपीआई पेट्रोल इंजन के साथ 1.5-लीटर टीडीआई, 4 सिलेण्डर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। यानी फीचर्स और इंजन भी काफी हद तक पोलो से मिलते जुलते हो सकते हैं। इन माॅडल में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए जाएंगे, वहीं आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स केवल पेट्रोल वेरिएंट में दिया जा सकता है। इस नई कार के डीज़ल माॅडल में आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए जाने की संभावना कम ही है। आपको बता दें कि भारत में टाटा जे़स्ट के डीज़ल माॅडल में ही आॅटोमेटिक की सुविधा दी गई है। कंपनी ने अपने इस नए माॅडल के प्रॉडक्शन व डिज़ायन पर 720 करोड़ रूपए का निवेश किया है।
यह भी पढ़ें :
‘मेड इन इण्डिया’ फाॅक्सवेगन वेन्टो को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, वीडियो देखें
फाॅक्सवेगन बीटल की एडवांस बुकिंग शुरू
अधिक पढ़ें : फाॅक्सवेगन पोलो