• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई नई ऑडी ए-8

प्रकाशित: मई 16, 2016 04:34 pm । arunऑडी ए8 2014-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

ऑडी की ए-8 एक नए अवतार में आने वाली है। ए-8 का यह नया अवतार ऑडी प्रोलॉग कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता होगा। फरवरी में आयोजित हुए इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में ऑडी ने प्रोलॉग कॉन्सेप्ट को शो-केस किया था।

नई ऑडी ए-8 टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है। तस्वीरों पर गौर करें तो पाएंगे कि कार के अगले हिस्से पर काफी काम किया गया है। हैडलैंप्स पहले से ज्यादा शार्प डिजायन वाले हैं और फ्रंट ग्रिल को भी पहले से ज्यादा चौड़ा रखा गया है।

साइड प्रोफाइल को सिंपल रखा गया है। यहां ऑडी की पारंपरिक डिजायन लाइन देखने को मिलेंगी। कार के पिछले हिस्से का डिजायन काफी हद तक प्रोलॉग कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। यहां सी-शेप के एलईडी टेल-लैंप्स मिलेंगे। यह नई स्कोडा सुपर्ब की याद दिलाते हैं।

नई ऑडी ए-8 के इंटीरियर की झलक फिलहाल सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इसके केबिन में ऑडी क्यू-7 जैसी थीम देखने को मिलेगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री, वेंटीलेटेड सीट, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और बोस का ऑडियो सिस्टम समेत दूसरे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

नई ऑडी ए-8 से अगले साल पर्दा उठने की उम्मीद है। इसे जिनेवा ऑटो शो में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़, जगुआर एक्सजे-एल और मर्सिडीज़ एस-क्लास से होगा।

यह भी पढ़ें : नई ऑडी ए-4; कीमत, इंजन और लॉन्चिंग के बारे में जानिये यहां

इमेज़ सोर्सः ऑटोब्लॉग

 
was this article helpful ?

ऑडी ए8 2014-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience