नई ऑडी ए-4; कीमत, इंजन और लॉन्चिंग के बारे में जानिये यहां
प्रकाशित: मई 09, 2016 02:32 pm । cardekho । ऑडी ए4 2015-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
मौजूदा ऑडी ए-4 भारत में काफी लंबे वक्त से मौजूद है। यह कार भारतीय बाजार के अलावा कंपनी के लिए भी खासी अहमियत रखती है। अब मौजूदा ऑडी ए-4 की जगह लेने के लिए नई जनरेशन की ऑडी ए-4 आने वाली है। नई ऑडी ए-4 का मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज़ की सी-क्लास से होगा। यहां हम लाए हैं नई ए-4 के इंजन, कीमत और इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां।
नई ए-4 की लॉन्चिंग
ऑडी नई जनरेशन की ए-4 को भारत में लॉन्च करने के लिए लगभग तैयार है। इसे आने वाले जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इसका फायदा यह होगा कि त्यौहारी सीज़न तक यह कार संभावित ग्राहकों के बीच अच्छी छाप छोड़ चुकी होगी।
ए-4 की संभावित कीमत
ऑडी को अपनी कारों को प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारने में महारत हासिल है। यह भारतीय बाजार में कामयाबी की बड़ी वजह भी है। नई ए-4 के मामले में भी ऑडी इसी रणनीति पर चलेगी। माना जा सकता है कि नई ए-4 मौजूदा वर्जन से सस्ती होगी। इसकी कीमत 30 लाख रूपए से शुरू होकर 45 लाख रूपए तक पहुंचने का अनुमान है।
इंजन और पावर स्पेसिफिकेशन
नई ऑडी ए-4 में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन होगा। इन दोनों इंजनों की ताकत 190 पीएस होगी। यह दोनों ही इंजन नए 7-स्पीड ड्यूल क्लच डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। डीज़ल इंजन में मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। यह सेगमेंट में पहली कार होगी जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसके अलावा ऑडी इसमें 3.0 लीटर का वी-6 डीज़ल इंजन भी दे सकती है। यह इंजन 272 पीएस की ताकत देगा। इसमें ऑडी का क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम लगा होगा।
हालांकि भारत में लॉन्च होने वाली नई ऑडी ए-4 के पावर स्पेसिफिकेशन में थोड़ा बदलाव हो सकता है। लेकिन माना जा रहा है कि नई ए-4 के हर वेरिएंट में काफी सारे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। जो मुकाबले में इसे 'वैल्यू फॉर मनी' प्रोडक्ट बनाएंगे।
0 out ऑफ 0 found this helpful