18 जून को लॉन्च होगी मर्सिडीज़ की ये शानदार कार
प्रकाशित: जून 07, 2018 01:35 pm । dhruv attri । मर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021
- 19 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़ इन दिनों एस-क्लास के गो-फास्ट वर्जन एस 63 4मैैटिक प्लस पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि इसे भारत में 18 जून 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 2.5 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और पोर्श पैनामेरा टर्बो से होगा।
मर्सिडीज़-एएमजी एस 63 4मैटिक प्लस में 4.0 लीटर का वी8 बायटर्बो इंजन मिलेगा, जो 612 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क देगा। मर्सिडीज़-एएमजी जीटी आर की तुलना में इस में 27 पीएस की ज्यादा पावर और 200 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा।
इंजन 9-स्पीड 9जी एएमटी स्पीडशिफ्ट गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, इसे एएमटी ड्राइवर पैकेज के जरिये 300 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकेगा। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.5 सेकंड का समय लगेगा।
यह भी पढें : मर्सिडीज़-एएमजी ई 63 एस लॉन्च, कीमत 1.50 करोड़ रूपए
0 out ऑफ 0 found this helpful