• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़-एएमजी ई 63 एस लॉन्च, कीमत 1.50 करोड़ रूपए

प्रकाशित: मई 04, 2018 03:05 pm । jagdevमर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Mercedes-AMG E 63 S

मर्सिडीज़-एएमजी ने ई-क्लास के पावरफुल वर्जन ई 63 एस 4मैटिक प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.50 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में यह मर्सिडीज़-एएमजी का 12वां मॉडल है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम5 से होगा।

Mercedes-AMG E 63 S

ई 63 एस 4मैटिक प्लस में 4.0 लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन वी8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 612 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 9-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.4 सेकंड का समय लगता है। इस में चार ड्राइव मोड कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस और इंडिविजुअल दिए गए हैं।

Mercedes-AMG E 63 S

ई 63 एस में नए फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल, 20 इंच के अलॉय व्हील और बूट स्पॉइलर दिया गया है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाता है। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो इसके व्हील आर्च को चौड़ा रखा गया है, जो इस में दमदार कार वाला अहसास लाते हैं।

Mercedes-AMG E 63 S

ई 63 एस के डैशबोर्ड का लेआउट ई-क्लास से मिलता-जुलता है। इंस्ट्रूमेंट पैनल और बेल्टलाइन पर नप्पा लैदर कवर दिया गया है। इस में फ्लैट बोटम स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। रेग्यूलर ई-क्लास की तरह इस में भी पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं।

यह भी पढें : मर्सिडीज़ लाई फ्री सर्विस कैंप

was this article helpful ?

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience