अप्रैल 2016 के पहले हफ्ते में लॉन्च होगी महिन्द्रा नूवोस्पोर्ट
प्रकाशित: मार्च 23, 2016 12:05 pm । arun
- 24 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा एक बार फिर हाजिर है अपनी नई कार के साथ। जी हां, हम बात कर है महिन्द्रा की आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी नूवोस्पोर्ट की। इस सब 4-मीटर एसयूवी को अप्रैल 2016 के पहले सप्ताह में उतारा जाएगा। यह कार महिन्द्रा क्वांटो की जगह लेगी। यहां पर इसका मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोट और मारूति की विटारा ब्रेज़ा से होगा। इसके अलावा, यह कार महिन्द्रा की टीयूवी-300 को भी टक्कर देगी। कार की कीमत 6.5 लाख रूपए रहने की उम्मीद है।
कार का डिजायन वैसा ही है, जैसा आमतौर पर महिन्द्रा की कारों का रहता है। यह महिन्द्रा स्कॉर्पियो के प्लेटफार्म पर बनी है। फ्रंट प्रोफाइल में नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें स्प्लिट हैडलैंप्स दिए गए हैं और बम्पर को थोड़ा अग्रेसिव लुक दिया गया है। हालांकि नूवोस्पोर्ट का डिजायन मिला-जुला है। पीछे की तरफ से यह क्वांटो जैसी ही लगती है। कंपनी का कहना है कि इसे एक्टिव आउटडोर लाइफस्टाइल वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
नूवोस्पोर्ट को केयूवी-100 की तरह महिन्द्रा रिसर्च वैली (एमआरवी) चेन्नई में डिजायन किया गया है। उम्मीद है कि इसमें टीयूवी-300 की तरह 1.5 लीटर डीज़ल इंजन और गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी आ सकता है।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लि. के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी (ऑटोमोटिव) प्रवीण शाह ने कहा कि ‘भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में हम काफी मजबूत स्थिति पर है। नूवोस्पोर्ट को हमने खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया है, जो सक्रिय लाइफस्टाइल के साथ स्पोर्टी और चलाने में मजेदार एसयूवी की चाहत रखते हैं।’
यह भी पढ़ें : क्या होगा महिन्द्रा क्वांटो फेसलिफ्ट का नया नाम, पढ़िए खबर