• English
  • Login / Register

नई होंडा अमेज़ का प्रोडक्शन शुरू

संशोधित: मई 04, 2018 10:12 am | raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Honda Amaze 2018

होंडा ने नई अमेज़ का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, इसे कंपनी के राजस्थान स्थित टपूकड़ा प्लांट में तैयार किया जा रहा है। भारत में इसे 16 मई 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति डिजायर, हुंडई एक्सेंट, टाटा टिगॉर, फोर्ड एस्पाय और फॉक्सवेगन एमियो से होगा।

नई अमेज़ के प्रति ग्राहकों का रूझान देखते हुए कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के अनुसार शुरूआत के 20,000 ग्राहकों को आकर्षक कीमत पर नई अमेज़ दी जाएगी। नई अमेज़ को चार वेरिएंट ई (बेस), एस, वी और वीएक्स (टॉप) में पेश किया जाएगा।

कद-काठी

  फर्स्ट जनरेशन दूसरी जनरेशन
लंबाई 3990 एमएम 3995 एमएम (+5 एमएम)
चौड़ाई 1680 एमएम 1695 एमएम (+15 एमएम)
ऊंचाई 1505 एमएम 1501 एमएम (-4 एमएम)
व्हीलबेस 2405 एमएम 2470 एमएम (+65 एमएम)
ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम 170 एमएम (+5 एमएम)
बूट स्पेस 400 लीटर 420 लीटर (+20 लीटर)

इंजन और परफॉर्मेंस

नई होंडा अमेज़ में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन, नई पावर ट्यूनिंग के साथ आएंगे। इनके माइलेज में भी इजाफा हुआ है।

पेट्रोल

  फर्स्ट जनरेशन दूसरी जनरेशन
इंजन क्षमता 1.2 लीटर आई-वीटेक 1.2 लीटर आई-वीटेक
पावर 88 पीएस (एमटी)/90 पीएस (सीवीटी) 90 पीएस
टॉर्क 109 एनएम (एमटी)/110 एनएम (सीवीटी) 110 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/सीवीटी 5-स्पीड एमटी/सीवीटी
माइलेज 17.8 किमी प्रति लीटर (एमटी)/18.1 किमी प्रति लीटर (सीवीटी) 19.5 किमी प्रति लीटर (एमटी)/19 किमी प्रति लीटर (सीवीटी)

डीज़ल

  फर्स्ट जनरेशन दूसरी जनरेशन
इंजन क्षमता 1.5 लीटर आई-डीटेक 1.5 लीटर आई-डीटेक
पावर 100 पीएस 100 पीएस (एमटी)/80 पीएस (सीवीटी)
टॉर्क 200 एनएम 200 एनएम (एमटी)/160 एनएम (सीवीटी)
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी 5-स्पीड एमटी/सीवीटी
माइलेज 25.8 किमी प्रति लीटर 27.4 किमी प्रति लीटर (एमटी)/23.8 किमी प्रति लीटर (सीवीटी)

यह भी पढें : नई होंडा अमेज़ की बुकिंग शुरू, मई 2018 में होगी लॉन्च

was this article helpful ?

Honda Amaze 2018 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience