• English
  • Login / Register

हुंडई सैंट्रो का मुकाबला मारूति ऑल्टो के10 से

संशोधित: नवंबर 05, 2018 02:18 pm | cardekho | हुंडई सैंट्रो

  • 48 Views
  • Write a कमेंट

Clash of Segments: Hyundai Santro vs Maruti Alto K10 - Which Car To Buy?

हुंडई ने हाल ही में नई सैंट्रो हैचबैक को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3.90 लाख रूपए से शुरू होती है जो 5.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसी कीमत रेंज में मारूति सुज़ुकी ऑल्टो के10 के कई वेरिएंट भी आते हैं। ऐसे में कई ग्राहक कंफ्यूज हो जाते हैं कि इन में से कौन सी कार खरीदें। यहां हमने कई मोर्चों पर नई सैंट्रो की तुलना ऑल्टो के10 से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

हुंडई सैंट्रो मारूति ऑल्टो के10
हुंडई सैंट्रो कॉम्पैक्ट हैचबैक है। कद-काठी के मामले में यह ऑल्टो के10 से बड़ी है। इस में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 69 पीएस की पावर देता है। ऑल्टो के10 एंट्री-लेवल हैचबैक है। कद-काठी के मामले में यह सैंट्रो से छोटी है। इस में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर देता है।
सैंट्रो पर 3 साल या एक लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है। ऑल्टो के10 पर दो साल या 40,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है।
हुंडई सैंट्रो का सीधा मुकाबला टाटा टियागो, मारूति सुज़ुकी वैगन-आर, सेलेरियो और डैटसन गो से है। ऑल्टो के10 का सीधा मुकाबला हुंडई इयॉन, रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Clash of Segments: Hyundai Santro vs Maruti Alto K10 - Which Car To Buy?

कद-काठी

Clash of Segments: Hyundai Santro vs Maruti Alto K10 - Which Car To Buy?

वेरिएंट और कीमत

Clash of Segments: Hyundai Santro vs Maruti Alto K10 - Which Car To Buy?

हुंडई सैंट्रो डी-लाइट Vs मारूति सुज़ुकी ऑल्टो के10 वीएक्सआई (ओ)

  • कॉमन फीचर: ड्राइवर एयरबैग और पावर इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील
  • हुंडई सैंट्रो के अतिरिक्त फीचर: एबीएस, ईबीडी और एमआईडी
  • ऑल्टो के10 के अतिरिक्त फीचर: फ्रंट फॉग लैंप्स, मैनुअल एसी, ऑडियो सिस्टम (सीडी/यूएसबी और 2-स्पीकर के साथ), की-लैस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, 12 वॉट पावर सॉकेट, सेंट्रल लॉकिंग, बॉडी कलर बंपर, बॉडी कलर डोर हैंडल और बॉडी कलर बाहरी शीशे
  • निष्कर्ष: हुंडई सैंट्रो के बेस वेरिएंट में एसी और ऑडियो सिस्टम जैसे कंफर्ट फीचर का अभाव है। हालांकि पैसेंजर सेफ्टी के मामले में यह ऑल्टो के10 से आगे है। इस में एबीएस और ईबीडी जैसे काम के सेफ्टी फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि मारूति ऑल्टो के10 के किसी भी वेरिएंट में ये फीचर नहीं मिलेंगे।

हुंडई सैंट्रो ईरा Vs मारूति सुज़ुकी ऑल्टो के10 वीएक्सआई (ओ)

  • कॉमन फीचर: ड्राइवर एयरबैग, मैनुअल एसी, बॉडी कलर बंपर, 12 वॉट पावर सॉकेट और फ्रंट पावर विंडो
  • हुंडई सैंट्रो के अतिरिक्त फीचर: रियर एसी वेंट, एमआईडी, एबीएस और ईबीडी
  • ऑल्टो के10 के अतिरिक्त फीचर: फ्रंट फॉग लैंप्स, ऑडियो सिस्टम (सीडी/यूएसबी और 2-स्पीकर के साथ), की-लैस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, बॉडी कलर डोर हैंडल और बाहरी शीशे
  • निष्कर्ष: यहां भी सेफ्टी के मामले में सैंट्रो आगे है। कंफर्ट फीचर के मामले में ऑल्टो के10 ने बाजी मारी है।

क्यों खरीदें हुंडई सैंट्रो ?

  • हुंडई सैंट्रो का केबिन प्रीमियम है।
  • कद-काठी के मामले में यह ऑल्टो के10 के बड़ी है, इस वजह से इसके केबिन में भी ऑल्टो के10 के मुकाबले अच्छा-खासा स्पेस मिलता है।

क्यों खरीदें ऑल्टो के10 ?

  • ऑल्टो के10 में एएमटी गियरबॉक्स और सीएनजी किट का विकल्प रखा गया है। हुंडई सैंट्रो में भी यह विकल्प दिया गया है। हालांकि हुंडई सैंट्रो और ऑल्टो के10 की कीमत में करीब एक लाख रूपए का अंतर है।

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई नई हुंडई ग्रैंड आई10

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई सैंट्रो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience